अपडेटेड 6 January 2026 at 17:46 IST
Aadhaar Update: अब PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे, जानिए कितना है शुल्क; क्या है बनवाने का प्रोसेस?
Aadhaar Card Update: UIDAI ने आधार अपडेट और PVC कार्ड के शुल्क बढ़ा दिए हैं। अब आपको नाम, पता, फोटो या PVC कार्ड के लिए कितने रुपए देने होंगे आइए जानते हैं।
- भारत
- 2 min read

Aadhaar Card Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) यानी आधार कार्ड अब भारतीय लोगों के लिए सिर्फ एक पहचान पत्र ही नहीं, बल्कि बैंकिंग से लेकर कई सरकारी योजनाओं और अन्य जरूरी सेवाओं में अनिवार्य कर दिया गया है।
आधार को टिकाऊ और वॉलेट में रखने योग्य बनाने के लिए UIDAI ने PVC आधार कार्ड की सुविधा शुरू कर दी है। एक तरह से जैसे आप अपने पर्स में ATM कार्ड रखते हैं, ठीक उसी तरह आधार कार्ड भी बनवा सकते हैं, लेकिन इन सब के बीच अगर कोई PVC कार्ड बनवाना चाहता है, तो पहले के मुकाबले अब उसे अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे। यह नियम 1 जनवरी, 2026 से लागू है।
PVC आधार कार्ड क्या है?
PVC आधार बनवाने से पहले यह जान लेते हैं कि आखिर यह PVC आधार कार्ड क्या है। दरअसल, PVC आधार पॉलीविनाइल क्लोराइड से बना होता है, जिसका आकार छोटा होता है और आसानी से पर्स में रखा जा सकता है। PVC आधार कार्ड में QR कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट और गिलोश पैटर्न जैसी कई सुविधाएं हैं। यह एकदम एटीम जैसे मजबूत है, जिसके चलते लंबे समय तक सुरक्षित रहता है।
PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए कितना शुल्क लगेगा?
PVC आधार कार्ड बनवाने का चार्ज पहले 50 रुपया था, लेकिन अब इसे 50 से बढ़ाकर 75 रुपया कर दिया गया। जी हां, 1 जनवरी 2026 से आधार कार्ड के कई नियमों में बदलाव किए गए, जिसमें से यह भी एक बदलाव था। अब आपको PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए 75 रुपये देंगे होंगे।
PVC आधार कार्ड बनवाने का प्रोसेस
- PVC आधार कार्ड बनवाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Get Aadhaar सेक्शन में जाकर Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको 12 अंकों का आधार नंबर के साथ कैप्चा भरकर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप जानकारी भरकर क्लिक करेंगे, रजिस्टर मोबाइल पर OTP आएगा, जिसे भरकर वेरीफाई करना होगा।
- वेरीफाई करते ही आपसे भुगतान के लिए कहा जाएगा, जिसे आप UPI, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग द्वारा कर सकते हैं।
- पेमेंट के पूरा होते ही आपका PVC आधार कार्ड आपके पते पर तय समय के अंदर भेज दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer: चोट के बाद श्रेयस अय्यर की धमाकेदार वापसी, विजय हजारे ट्रॉफी में लगाया शानदार अर्धशतक
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 6 January 2026 at 17:33 IST