अपडेटेड 24 November 2024 at 13:33 IST
महाराष्ट्र चुनाव में BJP की जीत पर किशन रेड्डी का विपक्षी पर हमला, बोले- 'कांग्रेस की स्थिति बदतर'
जी किशन रेड्डी ने विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत हासिल की।
- भारत
- 4 min read

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने महाराष्ट्र चुनावों में BJP की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस, उद्धव ठाकरे और शरद पवार जैसे नेताओं ने जाति, धर्म और भाषा के आधार पर झूठा प्रचार करके बीजेपी के खिलाफ साजिश रचने की कोशिश की।
किशन रेड्डी ने आगे कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं और महाराष्ट्र की जनता ने इन झूठे प्रचारों का मुंहतोड़ जवाब दिया। कांग्रेस की स्थिति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि, 'आज कांग्रेस पार्टी सिर्फ तीन राज्यों में है तेलंगाना, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश। इन तीनों राज्यों में अगर चुनाव होते हैं, तो कांग्रेस की हार तय है।' उन्होंने कांग्रेस द्वारा किए गए चुनावी वादों पर भी सवाल उठाया, यह कहते हुए कि गारंटी के नाम पर जनता को गुमराह किया गया, लेकिन सत्ता में आने के बाद कोई वादा पूरा नहीं किया गया।
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट के बारे में जाने
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में BJP और उसके गठबंधन महायुति ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। BJP ने 133 सीटों पर बढ़त बना रखी है, जबकि शिंदे की शिवसेना 57 और अजित पवार की एनसीपी 41 सीटों पर आगे चल रही है। विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, कुछ सीटों पर जीत का अंतर बेहद कम रहा है, जिससे सियासी हलचल मच गई है। मालेगांव सेंट्रल सीट पर ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक ने महज 162 वोटों से जीत दर्ज की। इसी तरह, नवी मुंबई के बेलापुर सीट पर BJP की मंदा म्हात्रे ने सिर्फ 377 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सकोली सीट पर 208 वोटों से BJP को हराया।
सिर्फ 162 वोटों से जीता ओवैसी का उम्मीदवार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में कई सीटों पर मामूली अंतर से जीते उम्मीदवारों की चर्चाएं भी जोर पकड़ रही है। मालेगांव सेंट्रल सीट पर ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के उम्मीदवार मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक ने महज 162 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। इस छोटे से अंतर ने सियासी माहौल को और भी दिलचस्प बना दिया है।
Advertisement
मंदा म्हात्रे सिर्फ 377 वोटों से जीतीं
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में नवी मुंबई के बेलापुर सीट पर बीजेपी की उम्मीदवार मंदा म्हात्रे ने अपने कॉम्पिटिटर उम्मीदवार को सिर्फ 377 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की। यह जीत बीजेपी के लिए बेहद खास मानी जा रही है, हालांकि जीत का अंतर छोटा था, जिससे चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष 208 वोटों से जीते
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सकोली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अविनाश ब्रह्मणकर को 208 वोटों से ही हराया। कई ऐसे उम्मीदवार हैं जो कुछ ही वोटों के अंतर से जीत पाए। नाना पटोले को कुल 96,795 वोट मिले। कांटे की टक्कर में मुकाबला काफी दिलचस्प देखने को मिला।
Advertisement
जीत फैसला महज 841 वोटों से..
बुलढाणा विधानसभा सीट: इस सीट पर शिवसेना के गायकवाड संजय रामभाऊ ने जीत हासिल की है। मगर हार जीत का फैसला महज 841 वोटों से हुआ। संजय रामभाऊ को कुल 91660 वोट मिले। दूसरे स्थान पर शिवसेना (यूबीटी) की महिला प्रत्याशी जयश्री सुनील शेलके रहीं। उन्हें कुल 90819 मत मिले हैं।
नवापुर सीट पर भी 1121 वोटों से जीत तय
नवापुर से कांग्रेस प्रत्याशी शिरीष कुमार नाईक ने 1121, अकोला पूर्व से साजिद खान ने 1283 और कर्जत जामखेड से एनसीपी के रोहित पवार ने 1243 मतों से जीते हैं। हजार के आसपास रहे वोटों के अंतराल से उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। ये मामूली अंतर से जीती हुई सीट अब राजनीतिक गणनाओं का अहम हिस्सा बन चुकी है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 24 November 2024 at 07:14 IST