अपडेटेड 3 April 2025 at 16:45 IST

Waqf Bill: वक्फ बिल का नाम होगा 'उम्मीद', राज्यसभा में किरेन रिजिजू का ऐलान, जानिए क्या है मतलब

लोकसभा के बाद बिल को राज्यसभा में पेश किया गया है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बिल पेश करते हुए बताया कि इसका नाम 'उम्मीद' रखा गया।

Follow : Google News Icon  
kiren rijiju
kiren rijiju | Image: Sansad TV

Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास होने के बाद अब बारी राज्यसभा की है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आज (3 अप्रैल) को विधेयक के उच्च सदन में पेश किया। रिजिजू ने बताया कि इस बिल का नाम 'उम्मीद' (Unified Waqf Management Empowerment Efficiency and Development ) रखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने इसका मतलब भी बताया।

इससे पहले लोकसभा में बीते दिन इस बिल को पेश किया गया था। बिल के समर्थन में मिले 288 वोट के पास इसे वहां से मोदी सरकार ने पास करा लिया है। लोकसभा में बिल के विरोध में 232 वोट पड़े।

किरेन रिजिजू ने बताया क्यों रखा बिल का नाम उम्मीद? 

राज्यसभा में वक्फ बिल पेश करते हुए कहा कि इसमें विरोध का कोई भी कारण नजर नहीं आता है। जो ये बिल लेकर आए है वो एक नया सवेरा, एक अच्छे सोच के साथ हम लाए हैं। तो हम बिल का नाम होगा उम्मीद। बिल के नाम से तो कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उम्मीद का मतलब है Unified Waqf Management Empowerment Efficiency and Development। पूरी जो व्यवस्था है उसे हमने यूनिवाइड किया है। कलेक्टर के रोल  से लेकर सर्वे, रजिस्ट्रेशन, म्यूटेशन, अतिक्रमण और जितना भी मैटर है उसे पारदर्शिता के साथ जब हमने यूनिफाइड कोशिश की लंबे समय से लंबित समस्या को दूर करने के लिए।

उन्होंने आगे कहा कि Empowerment (सशक्तिकरण) की जब बात होती है विविध सामाजिक समूहों के लिए, जिनका मैंने जिक्र किया कि वो सुनी हो, शिया हो, पसमांदा मुस्लिम हो, पिछड़ा मुस्लिम हो, महिलाएं हो... सबको निर्णय लेने की जगह मिलनी मिलनी। Efficiency को बढ़ाने के लिए हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने का भरपूर इसमें प्रावधान किया है। अब सेंट्रलाइज्ड डेटाबेस होगा, डिजिटल पोर्टल होगा। जो हमारे मंत्रालय में होगा। जो राज्यों के साथ लिंक किया जाएगा। वक्फ संपत्ति की लगातार रजिस्ट्रेशन ट्रैकिंग होगी।

Advertisement

दुनिया के सबसे ज्यादा लैंड  प्रॉपर्टी वक्फ बोर्ड के पास- रिजिजू

किरेन रिजिजू ने कहा कि विकास (Development) के बारे में मैंने आपको बताया कि कितना इनकम हम जनरेट कर सकते हैं। इसलिए मैं इसे बहुत महत्वपूर्ण मानता हूं। दुनिया की सबसे ज्यादा वक्फ प्रॉपर्टी भारत में है और कई लोगों ने कहा कि रक्षा और रेलवे विभाग के बाद तीसरा डेटाबेस देखा जाएगा तो लैंड प्रॉपर्टी वक्फ के पास है। मैं इसे संशोधित करके बताना चाहता हूं दुनिया के सबसे ज्यादा लैंड  प्रॉपर्टी वक्फ बोर्ड के पास है। क्योंकि रक्षा और रेलवे को आप प्राइवेट प्रॉपर्टी के हिसाब से गिनती नहीं करते हैं। ये देश का प्रॉपर्टी है। इतनी वक्फ प्रॉपर्टी होने के बाद गरीब मुसलमानों को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा। तो ये प्रॉपर्टी किस काम की? सही तरीके से वक्फ प्रॉपर्टी को डेवलप करेंगे तो मैं कह सकता हूं कि अगले 3-4 सालों में करोड़ों गरीब मुसलमानों की जिंदगी आबाद हो जाएगी। सब मिलकर थोड़ा सा योगदान करेंगे तो ये कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 'सारी जमीनें हड़प ली गई हैं', लालू यादव का वो भाषण, जब खुद संसद में उठाई थी वक्फ बोर्ड के खिलाफ आवाज; VIDEO

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 3 April 2025 at 14:38 IST