अपडेटेड 21 February 2025 at 18:36 IST
KIIT Student Suicide: नेपाली स्टूडेंट सुसाइड पर विदेश मंत्रालय की आई प्रतिक्रिया, जानिए विदेशी छात्रों की सुरक्षा पर क्या कहा
KIIT Student Suicide: कलिंगा में नेपाली स्टूडेंट की आत्महत्या के मामले को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल का बयान सामने आया है।
- भारत
- 3 min read

KIIT Student Suicide: कलिंगा विश्वविद्यालय में एक थर्ड ईयर की युवती की आत्महत्या मामले में भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से बयान सामने आया है। बता दें, नेपाल की एक छात्रा ने परेशान होकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। और जब ये मामला उजागर हुआ तो KIIT अथॉरिटी के कुछ सदस्यों ने इस मामले को पूरी तरह से दबाने की ना केवल कोशिश की, बल्कि रातों-रात विरोध कर रहे नेपाली छात्रों को यूनिवर्सिटी कैंपस खाली करने के लिए कह दिया।
इस मामले पर जब नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने हस्तक्षेप कर विवाद को उजागर किया। वहीं इस मामले को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "नेपाली छात्र की दुखद मौत से हम बहुत दुखी हैं। हम अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। भारत सरकार देश में सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों की सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण को उच्च प्राथमिकता देती है। स्थिति के प्रकाश में आने के बाद से विदेश मंत्रालय ओडिशा सरकार और KIIT अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है। हमने नेपाली अधिकारियों के साथ भी निकट संपर्क बनाए रखा है।"
नेपाली स्टूडेंट्स के लिए ओडिशा पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
KIIT विश्वविद्यालय में नेपाली लड़की की मौत के बाद नेपाली स्टूडेंट्स को लेकर हुए बवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, "ओडिशा सरकार और कलिंगा के अधिकारियों की ओर से इस मामले को लेकर कई कदम उठाए गए हैं। ओडिशा पुलिस ने आरोपी समेत कई लोगों को अरेस्ट किया है। इसके अलावा उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन भी किया गया है। इसके साथ ही ओडिशा सरकार ने स्टूडेंट्स की वापसी के लिए भी कदम उठाए हैं। कई स्टूडेंट्स को वापस भेज दिया गया था। ओडिशा पुलिस ने नेपाली स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जो 24 घंटे सेवा के लिए उपलब्ध रहेगी।"
नेपाली बच्चों के साथ हुए इस भेदभाव पर क्या बोले नेपाल के पीएम
छात्रों को जिस तरह से हॉस्टल और कैंपस खाली करने के लिए कहा गया है, उसपर नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने लिखा, "नई दिल्ली स्थित हमारे दूतावास ने ओडिशा में प्रभावित नेपाली छात्रों की काउंसलिंग के लिए दो अधिकारियों को भेजा है। इसके अतिरिक्त, यह सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई है कि उनके पास अपनी पसंद के आधार पर या तो अपने छात्रावास में रहने या घर लौटने का विकल्प हो।"
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 21 February 2025 at 18:36 IST