अपडेटेड 17 July 2025 at 22:41 IST
VIRAL VIDEO: खाटू श्यामजी मंदिर के पास बवाल, खूब चले लाठी-डंडे; महिलाओं को भी नहीं बख्शा
राजस्थान के खाटूश्यामजी मंदिर के पास झगड़े की खबर मिली है। महिला श्रद्धालुओं की बेरहमी से पिटाई और दूकानदार कुछ लोग आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं।
- भारत
- 2 min read

राजस्थान का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्याम जी मंदिर एक बार फिर विवादों और हिंसा के चलते सुर्खियों में आ गया है। रींगस में मंदिर के पास हुई भीषण मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे भीड़ में महिलाओं और श्रद्धालुओं को बेरहमी से पीटा गया।
वीडियो में दर्ज झगड़े के वीडियो ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। लाठी-डंडे चल रहे हैं, महिलाएं चीख रही हैं, श्रद्धालु जान बचाकर भाग रहे हैं और भीड़ में दुकानदार कुछ युवक आपस में भिड़ते दिखाई दे रहे हैं। लोगों के सिर फूटने और गंभीर रूप से घायल होने की खबर भी सामने आई है। इस पूरे उपद्रव ने मंदिर प्रशासन और स्थानीय पुलिस की तैयारियों पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
अभी तक नहीं हुई कोई FIR
चौंकाने वाली बात ये है कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस मूकदर्शक बनी रही और पिछली घटनाओं को देखते हुए, यह एक और उदाहरण है कि प्रशासन समय रहते स्थिति को संभालने में नाकाम रहा।
पहले भी हो चुकी है बड़ी चोरी
यह पहली बार नहीं है जब खाटूश्यामजी मंदिर अव्यवस्था के कारण चर्चा में आया हो। कुछ हफ्ते पहले भी भगवती प्रसाद सोनी नामक श्रद्धालु के बैग से 2.5 लाख रुपये नकद और 25 ग्राम सोना चोरी कर लिया गया था। सीसीटीवी में फुटेज होने के बावजूद आज तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला।
Advertisement
पिछले कुछ महीनों में लगातार हो रही घटनाएं दर्शाती हैं कि मंदिर परिसर अब सिर्फ एक आस्था का स्थल नहीं, बल्कि जेबकतरी, झगड़े, चोरी और हिंसा का केंद्र बनता जा रहा है प्रशासन की लापरवाही, ट्रस्ट की निष्क्रियता और पुलिस की ढिलाई इस पवित्र स्थल को अपराधियों के लिए सुरक्षित जगह बना रही है। आस्था के मंदिर को अपराध का अड्डा बनने से रोकना होगा। अगर समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो ना श्रद्धालु बचेंगे, ना आस्था।
(R भारत इस घटना की पुष्टि नहीं करता है और आधिकारिक तौर पर इसकी कोई जानकारी नहीं है न ही इस मामले की कोई FIR हुई है।)
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 17 July 2025 at 22:41 IST