अपडेटेड 13 June 2024 at 16:17 IST
NEET परीक्षा पर बवाल को लेकर खड़गे का बड़ा बयान, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच की मांग
NEET 2024 Controversy: NEET परीक्षा पर बवाल को लेकर अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
- भारत
- 2 min read
NEET 2024 Controversy: NEET परीक्षा पर बवाल को लेकर अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच की मांग की है। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर इसका ठिकड़ा फोड़ने की कोशिश की है।
खड़गे ने किया एक्स पर पोस्ट
खड़गे ने एक्स पर लिखा- 'NEET परीक्षा में केवल Grace Marks की समस्या नहीं थी। धांधली हुई है, पेपर लीक हुए हैं, भ्रष्टाचार हुआ है। NEET परीक्षा में बैठे 24 लाख छात्र-छात्राओं का भविष्य मोदी सरकार के कारनामों से दांव पर लग गया है। Exam Centre और Coaching Centre का एक Nexus बन चुका है, जिसमें 'पैसे दो-पेपर लो' का खेल खेला जा रहा है। मोदी सरकार NTA के कंधों पर अपनी कारगुज़ारियों का दारोमदार रखकर, अपनी जवाबदेही से पीछा नहीं छुड़ा सकती। पूरे NEET घोटाले में कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक निष्पक्ष जांच की मांग करती है। जांच के बाद दोषियों को कड़ी-से कड़ी सजा दी जाए और लाखों छात्र-छात्राओं को मुआवजा देकर उनका साल बर्बाद होने से बचाया जाए।'
'कोई पेपर लीक नहीं हुआ, सरकार कोर्ट में जवाब देने को तैयार'
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि NEET-UG परीक्षा में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है और सरकार सुप्रीम कोर्ट को जवाब देने के लिए तैयार है। गुरुवार को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पदभार संभालने वाले धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 24 लाख छात्रों ने सफलतापूर्वक NEET परीक्षा दी है।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मैं छात्रों और उनके अभिभावकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत सरकार और एनटीए उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 24 लाख छात्रों ने सफलतापूर्वक NEET परीक्षा दी है। कोई पेपर लीक नहीं हुआ है, अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है। लगभग 1560 छात्रों के लिए एक पैनल बनाया गया है। हम अदालत के फैसले को स्वीकार करेंगे।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 13 June 2024 at 16:08 IST