अपडेटेड 21 February 2024 at 22:35 IST

Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर 24 साल के किसान की हुई मौत? अलग-अलग दावों की क्या है सच्चाई

Farmers Protest: किसानों ने दावा किया है कि खनौरी बॉर्डर पर एक 24 साल के किसान की मौत हो गई है।

Follow : Google News Icon  
Farmers Delhi March
किसान आंदोलन | Image: PTI

Khanauri Border: किसानों ने दावा किया है कि खनौरी बॉर्डर पर एक 24 साल के किसान की मौत हो गई है। किसानों के मुताबिक, एक 24 वर्षीय किसान की 'गोली लगने से' उस दिन मौत हो गई जब पुलिस ने पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू और खनौरी बैरियर पर प्रदर्शनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े। आपको बता दें कि हरियाणा पुलिस ने इस दावे को अफवाह बताया है।

हरियाणा पुलिस ने क्या कहा?

हरियाणा पुलिस ने एक्स पर लिखा- 'अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार आज किसान आंदोलन में किसी भी किसान की मृत्यु नहीं हुई है। यह मात्र एक अफवाह है। दाता सिंह-खनोरी बॉर्डर पर दो पुलिसकर्मियों तथा एक प्रदर्शनकारी के घायल होने की सूचना है जो उपचाराधीन है।'

इससे पहले किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने दावा किया कि पीड़ित की पहचान पंजाब के बठिंडा जिले के बालोके गांव के निवासी शुभकरण सिंह(21) के रूप में की गई है।

पटियाला स्थित राजिंदर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एचएस रेखी ने संवाददाताओं से कहा कि तीन लोगों को खनौरी सीमा बिंदु से अस्पताल लाया गया था जिनमें से एक की मृत्यु हो चुकी थी। मृतक के सर पर चोट लगी थी जबकि अन्य दो लोगों की हालत स्थिर है।

Advertisement

किसानों ने दावा किया कि हरियाणा पुलिस के कर्मियों ने आंसू गैस के गोले के अलावा रबड़ की गोलियां भी चलाई। फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अपनी मांगों को स्वीकार कराने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसान 13 फरवरी से अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली, मिनी-वैन और पिकअप ट्रक के साथ सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले हुए हैं।

विरोध स्थलों पर खुदाई करने वाले यंत्रों और ट्रैक्टरों सहित मिट्टी हटाने वाले बुलडोजर आदि उपकरण देखे गए। पुलिस ने चेतावनी दी कि इनका उपयोग अवरोधक को तोड़ने और सुरक्षा कर्मियों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है।

Advertisement

(इनपुटः PTI)

ये भी पढ़ेंः Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर बिगड़े हालात, प्रदर्शनकारियों का गड़ासे से पुलिस पर हमला, 12 घायल

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 21 February 2024 at 20:49 IST