अपडेटेड 21 February 2024 at 19:00 IST

Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर बिगड़े हालात, प्रदर्शनकारियों का गड़ासे से पुलिस पर हमला, 12 घायल

Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर किसानों ने पराली में मिर्च पाउडर डालकर पुलिसकर्मियों पर हमला किया है।

Follow : Google News Icon  

Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर किसानों ने पराली में मिर्च पाउडर डालकर पुलिसकर्मियों पर हमला किया है। हरियाणा पुलिस की ओर से जारी किए गए एक बयान के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने पथराव के साथ-साथ गड़ासे से पुलिसकर्मियों पर हमला किया। इसमें करीब 12 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

दिल्ली-गुरुग्राम के बीच भारी जाम

प्रदर्शनकारी किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च फिर से शुरू करने की घोषणा के बाद बुधवार को दिल्ली और गुरुग्राम के बीच रोज यात्रा करने वाले लोगों को भारी यातायात जाम का सामना करना पड़ा।

दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस के साथ विभिन्न सीमाओं पर अवरोधक लगाकर किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए व्यापक बंदोबस्त किए हैं। अंत

इस कदम से सुबह सात बजे से करीब 11 बजे तक व्यस्त समय के दौरान रजोकरी सीमा, सरहौल सीमा, दिल्ली-गुरुग्राम राजमार्ग (एनएच-48) और दिल्ली-बहादुरगढ़ राजमार्ग जैसे स्थानों पर यातायात जाम लग गया।

Advertisement

वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी के कारण दिल्ली-गुरुग्राम और दिल्ली-बहादुरगढ़ सड़कों पर यातायात जाम में फंसे सैकड़ों वाहनों की कई वीडियो ऑनलाइन साझा की गयीं।

कई स्थानों पर बहु-चरणों में अवरोधक लगाए गए हैं।

Advertisement

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी और सुरक्षाकर्मियों को टीकरी, सिंघू और गाजीपुर सीमाओं पर कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया है।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) जिमी चिराम ने कहा कि दिल्ली-हरियाणा सीमा पर अर्द्धसैन्य कर्मियों के अलावा पर्याप्त बल तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य यातायात में बाधा पहुंचाना नहीं है। हमारा मुख्य उद्देश्य सुरक्षा और कानून व व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित करना है। तैनात किए गए दल सभी वाहनों की तलाशी ले रहे हैं ताकि किसान राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश न करें।’’

किसान नेताओं के साथ चौथे दौर की बातचीत में तीन केंद्रीय मंत्रियों की समिति ने रविवार को प्रस्ताव दिया था कि किसानों के साथ समझौता करने के बाद सरकारी एजेंसियां पांच साल तक दालें, मक्का और कपास न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदेंगी। लेकिन, किसान नेताओं ने इस प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह किसानों के हित में नहीं है।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि तीन सीमाओं पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को मंगलवार को चौकन्ना रहने को कहा गया। उन्होंने बताया कि यात्रियों को यातायात जाम का सामना करना पड़ सकता है।

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ‘दिल्ली चलो’ मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं।

प्रदर्शनरत किसानों और हरियाणा पुलिसकर्मियों के बीच 13 फरवरी को अंबाला के समीप पंजाब-हरियाणा सीमा पर झड़प हुई थी।

दिल्ली और हरियाणा के दो सीमा बिंदू- टीकरी और सिंघू को भारी संख्या में पुलिसकर्मियों और अर्द्धसैन्य बलों की तैनाती तथा कई चरणों में कंक्रीट के अवरोधक और लोहे की कीलें लगाकर सील कर दिया गया है। गाजीपुर सीमा की दो लेन को भी कई चरणों में अवरोधक लगाकर और पुलिसकर्मियों को तैनात कर बंद कर दिया गया है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस शहर की सीमाओं पर ही किसानों को रोकने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा कर्मियों को एक भी प्रदर्शनकारी या वाहन को दिल्ली में प्रवेश न करने देने का निर्देश दिया गया है। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने अभ्यास भी किया।

दिल्ली पुलिस ने पहले ही आंसू गैस के 30,000 गोलों का भंडार किया हुआ है।

(इनपुटः PTI)

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: अब लाल बत्ती पर रुकेगा CM का काफिला, नहीं रोकी जाएगी ट्रैफिक; भजनलाल शर्मा का बड़ा फैसला

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 21 February 2024 at 18:24 IST