अपडेटेड 15 April 2025 at 17:44 IST

Kesari 2: 'आईने में पाप दिखेंगे...', 'केसरी 2' देखने के बाद मनजिंदर सिंह सिरसा ने किस पर साधा निशाना?

दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा केसरी 2 की स्क्रीनिंग के बाद निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने देश में 60 सालों मे जो पाप किए हैं वो आईने में दिखेंगे।

Follow : Google News Icon  
Manjinder Singh Sirsa
Manjinder Singh Sirsa | Image: pti/republic

Kesari 2: अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले आज, 15 अप्रैल को इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग नई दिल्ली में रखी गई, जिसमें अक्षय कुमार, आर माधवन समेत कई क्रू मेंबर्स ने शिरकत की। दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी इस स्क्रीनिंग का हिस्सा रहे। उन्होंने फिल्म देखने के बाद कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने देश में 60 सालों में जो पाप किए हैं वो सभी आईने में दिख जाएंगे।

इतिहास की सबसे क्रूर घटना जलियांवाला बाग नरसंहार पर केसरी चैप्टर 2 बनी है। फिल्म में एक्टर वकील सी. शंकरन नायर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इसके जरिए जलियांवाला कांड से जुड़ी अनसुनी कहानी देखने को मिलेगी।

'कांग्रेस ने 1984 के नरसंहार को दोहराने का...'

'केसरी चैप्टर 2' की स्क्रीनिंग में बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने भी शिरकत की। उनके अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, BJP सांसद बांसुरी स्वराज और अनुराग ठाकुर, दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा समेत कई नेता फिल्म देखने के लिए थिएटर पहुंचे। इस मौके पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि युवाओं से पहले मैं कांग्रेस के सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि वे आकर यह फिल्म देखें। उन्हें समझ में आएगा कि सी शंकरन नायर का इतिहास मिटाकर उन्होंने क्या अपराध किया है। कांग्रेस ने जलियांवाला बाग में अंग्रेजों से कम कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने इससे एक ही सबक लिया, 1984 के नरसंहार को दोहराना...।  

कांग्रेस को आईने में दिखेंगे अपने पाप- सिरसा

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को यह फिल्म देखनी चाहिए, उन्हें अपने पाप आईने में दिखेंगे। उन्होंने 60 सालों में देश पर जो पाप किए हैं, वो सभी पाप आईने में दिख जाएंगे, अगर आप फिल्म देखेंगे।

Advertisement

सीएम रेखा गुप्ता को कैसी लगी फिल्म?

CM रेखा गुप्ता ने यह फिल्म देखी लेकिन आधी ही। फिल्म देखे के बाद उन्होंने कहा, 'यह एक बहुत ही शानदार फिल्म है, मैंने इसका थोड़ा सा हिस्सा देखा है, लेकिन मैं इसे पूरा देखना चाहूंगी। मैं अक्सर कहती हूं कि हमें अपने देश, अपनी मातृभूमि के लिए मरने का मौका कभी नहीं मिलेगा, इसलिए हम केवल यही कर सकते हैं कि अपने देश के लिए जीना शुरू करें।'

उन्होंने कहा कि इस मूवी ने रोंगटे खड़े कर दिए कि कैसे जलियांवाला बाग में उस दिन खूनी बैसाखी मनाई गई। देश की आजादी के लिए करोड़ों लोगों ने अपनी जान गवाई और इतिहास के पन्नों में कहीं गुम हो गए। उनका नाम तक हमें नहीं मालूम। अब जब हम आजाद देश में सांस ले पा रहे हैं। हम सबका फर्ज है देश के लिए जीना, देश के लिए कुछ करना शुरू करें।

Advertisement

खुश हूं कि पीएम को फिल्म के बारे में पता है- अक्षय कुमार

वहीं अपनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला' की स्क्रीनिंग के आयोजन के लिए अक्षय कुमार ने हरदीप सिंह पुरी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हम अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के आयोजन और मेजबानी के लिए सर (हरदीप सिंह पुरी) के बहुत आभारी हैं। मुझे उम्मीद है कि लोगों को यह फिल्म पसंद आएगी। मैं आभारी और खुश हूं कि उन्हें (प्रधानमंत्री मोदी) फिल्म के बारे में पता है। मुझे केवल इतना ही पता है कि जलियांवाला बाग में क्या हुआ था, जो मेरी इतिहास की पाठ्यपुस्तकों में वर्णित है। मुझे नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ। मैं आशा करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि ब्रिटिश सरकार फिल्म देखे और उन्हें पता चले कि क्या गलत हुआ।

कब रिलीज होगी केसरी चैप्टर 2?

बता दें कि 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। फिल्म में अक्षय और आर माधवन के अलावा एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी लीड रोल में नजर आएंगे। मूवी को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है। धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव के तहत इसका निर्माण किया गया है।

यह भी पढ़ें: गुजरात से पकड़ा गया सलमान खान को 'घर में घुसकर' मारने की धमकी देने वाला पांड्या, क्यों भेजा मौत का संदेश? फैमिली का बड़ा दावा

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 15 April 2025 at 17:44 IST