अपडेटेड 13 September 2025 at 17:10 IST

Bomb Threat: केरल के 2 बड़े मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद

तिरुवनंतपुरम के प्रमुख मंदिरों श्री पद्मनाभस्वामी और अट्टुकल भगवती मंदिर को ईमेल के माध्यम से धमकी मिली है। ये धमकी बम से उड़ाने को लेकर है।पुलिस और बम निरोधक दस्ता सुरक्षा जांच में जुटे हैं।

Follow : Google News Icon  
 padmanabhaswamy temple,  attukal bhagavathi temple,
पद्मनाभस्वामी मंदिर, अट्टुकल भगवती मंदिर | Image: @keralatourism.org

Bomb Threat News: तिरुवनंतपुरम के 2 प्रमुख मंदिरों श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर और अट्टुकल भगवती मंदिर को ईमेल के माध्यम से धमकी की मिली है। ये धमकी बम से उड़ाने को लेकर दी गई है। पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए बम निरोधक दस्ते के साथ सुरक्षा जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस का कहना हो कि, यह कोई विशिष्ट धमकी नहीं थी और जांच अभी जारी है। श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर केरल के सबसे प्रसिद्ध और धनी मंदिरों में से एक है, जो भगवान विष्णु को समर्पित है।

अट्टुकल भगवती मंदिर की बात करें तो ये भी एक प्रमुख तीर्थ स्थल है, जो अपने वार्षिक पोंगल उत्सव के लिए प्रसिद्ध है। पुलिस इस धमकी के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। साथ ही दोनों क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

दिल्ली में भी एक होटल और अस्पताल को मिली धमकी 

सुबह दिल्ली के ताज पैलेस होटल को भी बम से उड़ाने को लेकर कॉल आई थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंच गए। होटल मैनेजमेंट को मेल के जरिए धमकी मिली थी। हालांकि, जांच के बाद पुलिस ने इसे होक्स कॉल घोषित कर दिया है। इसके अलावा, शालीमार बाग के मैक्स हॉस्पिटल में भी बम की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चला रहे हैं। अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अब तक सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं, लेकिन हर मामले को पूरी गंभीरता से लिया जाता है।

Max Hospital Shalimar Bagh received a bomb threat
PC : ANI

स्कूलों और संस्थानों को भी मिलती रही हैं धमकियां

दिल्ली में समय-समय पर स्कूलों और सरकारी संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलती रही हैं। जनवरी से अगस्त के बीच करीब 100 से ज्यादा शैक्षणिक संस्थानों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। पुलिस ने इन मामलों में जांच की है, लेकिन अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।   

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'इस पल को अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकता...', मणिपुर में बोले PM मोदी

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 13 September 2025 at 16:53 IST