अपडेटेड 13 September 2025 at 13:53 IST

'इस पल को अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकता...', चुराचांदपुर में बोले PM मोदी, मिजोरम के बाद मणिपुर को दी करोड़ों की सौगात

PM Modi Manipur Visit: मणिपुर के 7,300 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। 2023 में हिंसा भड़कने के बाद पीएम मोदी पहली बार राज्य के दौरे पर हैं।

PM Modi in Manipur
PM Modi in Manipur | Image: X

PM Narendra Modi in Manipur: 13 से 15 सितंबर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 राज्यों के दौरे पर रहने वाले हैं। सबसे पहले वे मिजोरम पहुंचे। यहां उन्होंने मिजोरम की पहली रेल लाइन बैराबी-सायरंग का उद्घाटन किया। इसके बाद अब प्रधानमंत्री ने मणिपुर के चुराचांदपुर से कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दौरा बेहद ही खास है। साल 2023 में हिंसा भड़कने के बाद वह पहली बार मणिपुर पहुंचे हैं।

मणिपुर को दी कई सौगातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुराचांदपुर में 7300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में 3600 करोड़ से अधिक की मणिपुर शहरी सड़कें, जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार परियोजनाएं शामिल है। इसके अलावा इनमें 2500 करोड़ से ज्यादा की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं, मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट (MIND) परियोजना, 9 जगहों पर कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास आदि भी शामिल हैं।

मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम- PM मोदी

यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, "मणिपुर की धरती साहस और वीरता की धरती है... मैं मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम करना चाहता हूं। आप सभी भारी बारिश के बावजूद यहां आए। मैं आपके प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।"

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण मेरा हेलीकॉप्टर नहीं आ सका, इसलिए मैंने सड़क मार्ग से आने का फैसला किया। मैंने सड़क पर जो दृश्य देखे, उसके लिए मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं कि आज मेरा हेलीकॉप्टर काम नहीं कर रहा था। जिस तरह से मैंने मणिपुर के युवाओं और बुजुर्गों को हाथों में तिरंगा लिए देखा, मैं इस पल को अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकता।

‘मणिपुर के नाम में ही मणि है…’

पीएम मोदी ने कहा, “मणिपुर के नाम में ही मणि है, ये वो मणि है जो आने वाले समय में पूरे नॉर्थ-ईस्ट की चमक को बढ़ाने वाली है। भारत सरकार का निरंतर प्रयास रहा है कि मणिपुर को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे ले जाएं। इसी कड़ी में मैं आज यहां आप सभी के बीच आया हूं। थोड़ी देर पहले इसी मंच से करीब 7 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास हुआ है। ये प्रोजेक्ट्स मणिपुर के लोगों की, यहां हिल्स पर रहने वाले ट्राइबल समाज की जिंदगी को और बेहतर बनाएंगे।”

Advertisement

'मैं वादा करता हूं, मैं आपके साथ हूं’

मणिपुर की स्थिति का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मैं आपसे वादा करता हूं, मैं आपके साथ हूं। भारत सरकार आपके साथ है। मणिपुर में जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।" उन्होंने कहा कि हमें संतोष है कि हाल ही में hills और valley में... अलग-अलग ग्रुप्स के साथ समझौतों के लिए बातचीत हुई है। ये भारत सरकार के उन प्रयासों का हिस्सा है... जिसमें संवाद, सम्मान और आपसी समझ को महत्व देते हुए शांति की स्थापना के लिए काम किया जा रहा है। मैं सभी संगठनों से अपील करूंगा कि शांति के रास्ते पर आगे बढ़कर अपने सपनों को पूरा करें।"

यह भी पढे़ं: रेल लाइन नहीं, बदलाव की लाइफ लाइन है...आइजोल को रेल नेटवर्क से जोड़ बोले PM Modi- देश के विकास में मिजोरम का अहम योगदान

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 13 September 2025 at 13:38 IST