अपडेटेड 7 February 2025 at 10:27 IST

'वित्तीय संकट के दौर से उबर चुका है केरल', विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने दिया बयान

विधानसभा में बजट पेश करते हुए बालगोपाल ने वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के पुनर्वास के लिए 750 करोड़ रुपये की परियोजना की घोषणा की।

Follow : Google News Icon  
Kerala Finance Minister K.N Balagopal
Kerala Finance Minister K.N Balagopal | Image: Facebook

Kerala News: केरल के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल ने शुक्रवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य के समक्ष जो सबसे गंभीर वित्तीय संकट का दौर था उससे वह अब उबर चुका है।

विधानसभा में बजट पेश करते हुए बालगोपाल ने वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के पुनर्वास के लिए 750 करोड़ रुपये की परियोजना की घोषणा की।

अपने संबोधन में मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य के सामने वित्तीय संकट के बावजूद, सभी सामाजिक कल्याण योजनाओं और विकास परियोजनाओं को पूरा किया गया। बजट पर चर्चा 10, 11 और 12 फरवरी को होगी, जबकि अनुपूरक मांग को लेकर चर्चा और मतदान 13 फरवरी को होगा।

यह भी पढ़ें: '... तो स्टेट वक्फ बोर्ड में हिन्दू क्यों?', TTD से 18 गैर हिन्दू कर्मचारियों को हटाये जाने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 7 February 2025 at 10:27 IST