अपडेटेड 1 October 2024 at 13:52 IST
Kerala: समारोह में राज्यपाल के शॉल में लगी आग, कर रहे थे दीप प्रज्ज्वलित
Kerala News in Hindi: केरल के पलक्कड़ में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दीप जलाते समय राज्य के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शॉल में आग लग गई, हालांकि इसे तुरंत बुझा दिया गया।
- भारत
- 1 min read

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान | Image:
PTI
Kerala News in Hindi: केरल के पलक्कड़ में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दीप जलाते समय राज्य के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शॉल में आग लग गई, हालांकि इसे तुरंत बुझा दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि…
सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल जैसे ही शबरी आश्रम की शताब्दी के समापन समारोह में दीप प्रज्ज्वलित करने के लिए झुके तो उनके शॉल में आग लग गई। सूत्रों ने बताया, ‘‘मौके पर ही आग को तुरंत बुझा दिया गया । इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।’’
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 1 October 2024 at 13:52 IST