sb.scorecardresearch

Published 22:57 IST, September 5th 2024

अभिनेता मुकेश और एडावेला बाबू को बड़ी राहत, रेप केस में कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

केरल की एक अदालत ने अभिनेता मुकेश और एडावेला बाबू को दुष्कर्म और यौन दुराचार के गंभीर आरोपों में अग्रिम जमानत प्रदान की है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
actor Mukesh
मुकेश | Image: Facebook.com/mukeshcineactor

केरल की एक अदालत ने अभिनेता मुकेश और एडावेला बाबू को दुष्कर्म और यौन दुराचार के गंभीर आरोपों में अग्रिम जमानत प्रदान की है। यह मामला तब सामने आया जब कुछ महिला कलाकारों ने इन दोनों अभिनेताओं पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। मामले की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायालय में 5 सितंबर को हुई, जहां अदालत ने दोनों की अग्रिम जमानत याचिकाओं पर आदेश सुनाया।

इससे पहले, 2 सितंबर को अदालत में बहस शुरू हुई थी, जो 3 सितंबर को पूरी हो गई थी। अदालत में अभियोजन और बचाव पक्ष के वकीलों के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जिसके बाद जज ने 5 सितंबर को फैसला सुनाने की तारीख तय की थी। अभिनेता मुकेश और एडावेला बाबू के साथ-साथ इस मामले में वकील वी.एस. चंद्रशेखरन की भी अग्रिम जमानत याचिका पर विचार किया गया। अदालत ने तीनों की याचिकाओं को स्वीकृत कर उन्हें राहत दी।

SIT कर रही मामले की जांच

इस केस के साथ ही अभिनेता मनियानपिल्ला राजू की भी गिरफ्तारी जमानत याचिका अदालत में प्रस्तुत की गई थी। हालांकि, अदालत ने राजू की याचिका को खारिज कर दिया, क्योंकि उनके खिलाफ दर्ज मामला जमानती पाया गया। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 482, जो गिरफ्तारी की आशंका वाले व्यक्ति को जमानत देने से संबंधित है, उनके मामले में लागू नहीं होती।

इस मामले की जांच राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) कर रही है, जो महिला कलाकारों द्वारा की गई शिकायतों की गहनता से पड़ताल कर रहा है। जांच अधिकारी अदालत में मौजूद रहे और सुनवाई के दौरान पूरी प्रक्रिया बंद कमरे में हुई। यह मामला केरल में एक बड़े राजनीतिक और सामाजिक मुद्दे के रूप में उभर कर सामने आया है।

मुकेश के खिलाफ विरोध की लहर

इस बीच, मुकेश के खिलाफ विरोध की लहर भी उठने लगी है। कोल्लम से विधायक और अभिनेता मुकेश के इस्तीफे की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। यह विरोध मार्च, जो 31 अगस्त को आयोजित किया गया था, पुलिस के साथ हिंसक झड़प में बदल गया। टीवी चैनलों पर दिखाए गए दृश्यों के अनुसार, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे कई लोग घायल हो गए। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई इस झड़प में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

युवा कांग्रेस के प्रदर्शनकारी विधायक मुकेश के कार्यालय में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने बैरिकेड लगाए और प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बल प्रयोग किया। प्रदर्शनकारी लगातार मुकेश के इस्तीफे की मांग कर रहे थे और उन्होंने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और मुकेश के खिलाफ नारेबाजी की।

मुकेश को विधायक पद से हटाने की मांग

केरल में इस मामले को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किए हैं। वे मुकेश को विधायक पद से हटाने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि उन पर लगे दुष्कर्म के आरोपी ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है।

गौरतलब है कि मुकेश के खिलाफ कोच्चि के मरदु थाने में एक अभिनेत्री की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अभिनेत्री ने आरोप लगाया था कि कुछ साल पहले मुकेश ने उसका यौन उत्पीड़न किया था, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आया। अब, अदालत द्वारा दी गई अग्रिम जमानत के बावजूद, यह देखना होगा कि आगे की जांच और कानूनी प्रक्रिया क्या मोड़ लेगी।

यह भी पढ़ें : बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा अभी नहीं होंगी गिरफ्तार, 26 सितंबर तक लगी रोक

यह भी पढ़ें : शिमला में अवैध मस्जिद का विरोध, हिंदु संगठनों का संजौली में हल्ला बोल

Updated 22:57 IST, September 5th 2024