अपडेटेड 4 July 2025 at 13:01 IST
Kedarnath trek route blocked: केदारनाथ धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के जरूरी सूचना सामने आई है। गौरीकुंड से एक किलोमीटर आगे छोड़ी गधेरे नामक स्थान पर भूस्खलन की वजह से पैदल यात्रा मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रशासन और स्थानीय पुलिस के मुताबिक, यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है।
पथ निर्माण और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। भारी बारिश के चलते छोड़ी गधेरे क्षेत्र में मिट्टी और चट्टानें खिसक गईं, जिससे पैदल मार्ग का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, BRO और SDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं। साथ ही प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सरकारी निर्देशों का पालन करें और बिना अनुमति के आगे न बढ़ें।
वहीं सोनप्रयाग क्षेत्र के मुनकटिया स्लाइडिंग जोन में भी भूस्खलन के कारण पैदल मार्ग बाधित हो गया है। भारी मलबा और पत्थरों के गिरने से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। पुलिस प्रशासन ने बताया कि मार्ग साफ होते ही यात्रा दोबारा शुरू की जाएगी। भूस्खलन के कारण करीब 40 से 50 श्रद्धालु बीच रास्ते में फंस गए थे। सूचना मिलते ही SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कुछ श्रद्धालु जो गौरीकुंड से लौट रहे थे, वे भी इस स्लाइडिंग जोन में फंस गए थे। उन्हें सुरक्षित सोनप्रयाग पहुंचा दिया गया है। मार्ग को दोबारा खोलने के लिए मशीनें लगाई गई हैं और लगातार काम चल रहा है। रास्ता पूरी तरह बहाल होने के बाद ही यात्रा फिर से शुरू की जाएगी।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाड़ी के पास भूधंसाव के कारण सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया है, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सिलाई बैंड, ओजरी और बनास के पास भूस्खलन और भूधंसाव के चलते रास्ता बंद है।
पब्लिश्ड 4 July 2025 at 13:01 IST