अपडेटेड 17 May 2025 at 13:17 IST
BIG BREAKING: केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर क्रैश, लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा; AIIMS से मेडिकल इमरजेंसी के लिए आ रहा था चॉपर
केदारनाथ धाम में एक बार फिर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। शनिवार की सुबह लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलीकॉप्टर में डॉक्टर सहित 5 लोग सवार थे, जो सुरक्षित हैं।
- भारत
- 2 min read

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ धाम में एक बार फिर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। शनिवार की सुबह लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलीकॉप्टर में डॉक्टर सहित लोग सवार थे,जो सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर AIIMS से मेडिकल इमरजेंसी के लिए आ रहा था और लैंडिंग के दौरान अचानक क्रैश हो गया। यह हेलीकॉप्टर ऋषिकेश से हेली एंबुलेंस के रूप में चलती है,जो केदारनाथ में मरीज को लेने आई थी। आपको बता दें कि पिछले दिनों उत्तरकाशी जाते वक्त हैलीकॉप्टर क्रैश होने से 6 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी।
ऑफिशियल जानकारी के अनुसार,घटना सुबह करीब 11.30 बजे की है। हेलीकॉप्टर Pinnalcle Air Pvt. Ltd. कंपनी का था, जिसने ऋषिकेश एम्स से मेडिकल इवेक्युएशन के लिए उड़ान भरी थी। लैंडिंग से पहले हेली Touch Down कर गया। रुद्रप्रयाग जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि पायलट की सूझबूझ से ये बड़ा हादसा टला है। इमरजेंसी लेंडिंग के दौरान संजीवनी हेली एंबुलेंस के पीछे का हिस्सा टूट गया था।
वहीं, ऋषिकेश एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार के मुताबिक, एम्स ऋषिकेश से ये हेलीकॉप्टर श्रीदेवी नाम की मरीज को लेने केदारनाथ जा रहा था। मरीज को एयर रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जाना था। हादसे के वक्त हेली में पायलट सहित एक डॉक्टर व एक नर्सिंग स्टाफ सवार समेत कुल 3 लोग सवार थे। हेलीपैड से कुछ दूर पहले ही हेलीकॉप्टर में कोई दिक्कत आ जाने की वजह से उसकी आपात लैंडिंग हुई। सभी डॉक्टर सुरक्षित हैं।
मई में अबतक 3 बार सामने आ चुकी हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना
आपको बता दें कि मई महीने में अबतक तीन बार हेलीकॉप्टर दुर्घटनाएं के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें उत्तरकाशी जिले हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में 6 तीर्थ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मरने वालों में टीडीपी सांसद जी. लक्ष्मीनारायण की बहन भी हैं। जबकि बहनाई घायल हैं। घायल को एम्स में भर्ती कराया गया है। जबकि, बदरीनाथ धाम जा रहे हेलीकॉप्टर की इमेरजेंसी लैंडिंग में तीर्थ यात्री बाल-बाल बचे थे। चमोली जिले के बदरीनाथ से शेरसी लौट रहे एक हेलीकॉप्टर ने खराब मौसम के चलते राइंका ऊखीमठ में इमरजेंसी लैंडिंग कर दी।
Advertisement
इसे भी पढ़ें- प्यार, बलात्कार और विश्वासघात! तलाकशुदा महिला की झूठी मांग भर बनाया शारिरिक संबंध, फिर किसी और से कर ली शादी; फोन पर बोला...
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 17 May 2025 at 12:54 IST