अपडेटेड 16 May 2025 at 14:46 IST
प्यार, बलात्कार और विश्वासघात! तलाकशुदा महिला की झूठी मांग भर बनाया शारिरिक संबंध, फिर किसी और से कर ली शादी; फोन पर बोला...
छत्तीसगढ़ के जशपुर में लव, सेक्स और धोखे का मामला सामने आया है। यहां के फरसाबहार थाना क्षेत्र में एक युवक ने तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।
- भारत
- 2 min read

Chhattigarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में लव, सेक्स और धोखे का मामला सामने आया है। यहां के फरसाबहार थाना क्षेत्र में एक युवक ने तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। जब महिला ने साथ रहने की बात की तो उसने मांग में सिंदूर भरकर उसे पत्नी का दर्जा देने का नाटक किया और चुपचाप किसी और महिला से शादी रचा ली। पीडि़ता की शिकायत पर फरसाबहार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीडि़ता 5 बच्चों की मां है और पति से विवाद के बाद बच्चों को लेकर अलग रहती है।
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2000 में महिला की शादी हुई थी। उसके पांच बच्चे हैं। वर्ष 2012 में पारिवारिक विवाद के चलते उसका तलाक हो गया, जिसके बाद वह बच्चों के साथ अलग रह रही थी। 14 सितंबर 2021 को अपने गांव के पास एक अन्य गांव गई थी, तभी गांव का युवक अनूप एक्का मिला और उसे प्रेम प्रस्ताव देते हुए शादी की बात कही। महिला ने अपनी स्थिति साफ बताते हुए मना किया, लेकिन युवक ने भरोसा दिलाया कि वह उसी से शादी करेगा।
शारीरिक संबंध बनाए और गुपचुप कर ली किसी और महिला से शादी
पत्नी का झूठा दर्जा देने के बाद अनुप ने महिला से लगातार कई बार रेप किया। इस बीच पीडि़ता को पता चला कि अनुप एक्का ने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली। जब पीडि़ता ने फोन के माध्यम से अनूप से संपर्क कर शादी के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि वह किसी और से शादी कर चुका है व उससे संबंध नहीं रखना चाहता है।
Advertisement
इस प्रकार आरोपी अनूप एक्का के द्वारा तलाकशुदा महिला जानते हुए भी, शादी का झांसा देकर पीडि़ता का शारीरिक शोषण किया। रिपोर्ट पर थाना फरसाबहार में आरोपी अनूप एक्का के विरुद्ध धारा 450, 376व 376(2)n के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। पीडि़ता का डॉक्टर के द्वारा मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। विवेचना दौरान पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अनूप एक्का को प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 16 May 2025 at 14:46 IST