अपडेटेड 2 October 2024 at 14:20 IST

VIDEO: कर्नाटक CM गांधी जयंती पर पहुंचे श्रद्धांजलि देने, खुल गया जूते का फीता; फिर जो हुआ वो VIRAL

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। अब सिद्धारमैया एक वीडियो को लेकर विवादों में घिर गए हैं।

Follow : Google News Icon  
VIDEO: कर्नाटक CM गांधी जयंती पर पहुंचे श्रद्धांजलि देने, खुल गया जूते का फीता; फिर जो हुआ वो VIRAL
कर्नाटक CM वायरल वीडियो | Image: कर्नाटक CM वायरल वीडियो

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इन दिनों MUDA घोटाले को लेकर सुर्खियों में हैं। हाई कोर्ट से झटका लगने के बाद ED ने भी सीएम के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी है। इस बीच बुधवार, 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन सिद्धारमैया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कार्यकर्ता उनके पैरों से जूते उतारते नजर आ रहे हैं मगर इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अब सीएम फिर विवादों में घिर गए हैं।

CM सिद्धारमैया एक वीडियो को लेकर फिर विवादों में घिर गए हैं। वायरल वीडियो बैंगलुरु का बताया जा रहा है। इस वीडियो में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मौजूद एक कार्यकर्ता से अपने जूते के फीते खुलवाते दिख रहे हैं। इस कार्यकर्ता के हाथ में तिरंगा झंडा भी है और जूते का फीता खोलने के दौरान भी उसने तिंरगा हाथ में ले रखा था। तभी वहां मौजूद एक व्यक्ति की नजर उस पर पड़ी तो उसने हाथ से तिरंगा ले लिया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

कर्नाटक CM ने कार्यकर्ता से खुलवाया अपने पैरों के जूते

सिद्धारमैया महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान हाथ में तिरंगा लिए एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के पैरों से जूते उतारे। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने कार्यकर्ता के हाथों से झंडा हटाया और उस कार्यकर्ता ने सिद्धारमैया के जूते उतारे। अब वीडियो वायरल होने के बाद सीएम की इस व्यवहार को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

पहले भी सिद्धारमैया ने बंधवाया था जूते का फीता 

बता दें कि इससे पहले भी CM सिद्धारमैया मैसुर में एक शख्स से अपने जूते का फीता बंधवाते हुए दिख थे। घटना साल 2016 की थी। सिद्धारमैया मशहूर अभिनेता चेतन रामाराव के निधन पर उनके घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान जब वह घर से बाहर निकलते हैं तो उनके जूते का लेस खुल गया था जिसे एक शख्स बांध रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद सिद्धारमैया की व्यवहार की खूब आलोचना हुई थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें:अमृतसर में कैसे अकेली महिला ने चखाया 3 बदमाशों को मजा, VIRAL VIDEO

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 2 October 2024 at 14:20 IST