अपडेटेड 2 October 2024 at 11:05 IST

VIDEO: चीखती-चिल्लाती रही लेकिन घर में घुसने नहीं दिया, कैसे अकेली महिला ने चखाया 3 बदमाशों को मजा

Punjab Video: पंजाब के अमृतसर से एक महिला की दिलेरी का वीडियो सामने आया है जिसमें वो तीन बदमाशों को अपने घर के अंदर घुसने से रोक देती है।

Follow : Google News Icon  
‘The Real Hero’: Brave Woman Stops Robbery in Their Tracks with Quick Thinking
महिला की बहादुरी ने रोकी घर में लूट | Image: X

Punjab Video: पंजाब के अमृतसर से एक महिला की दिलेरी का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो वेरका में एक ज्वेलर के घर का है जहां तीन बदमाशों की दिनदहाड़े लूट की कोशिश बुरी तरह नाकाम रही। घर की एक महिला ने उन्हें ऐसा मजा चखाया जिसे वो जिंदगी भर नहीं भुला पाएंगे।

ये पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें दिख रहा है कि कैसे वो महिला दरवाजा बंद करने की कोशिश कर रही है। वीडियो में उसके चिल्लाने की आवाज भी आ रही थी। वो काफी डरी हुई थी, उसके बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी और अंत तक डटी रही और लुटेरों को अपने घर में घुसने नहीं दिया।

कैसे इस महिला की बहादुरी ने रोकी घर में लूट?

खबरों की माने तो, इस बहादुर महिला का नाम मनप्रीत बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में घर के बाहर का और घर के अंदर का सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनप्रीत छत पर कपड़े सुखाने के लिए गई थी जब उसने देखा कि उसके घर के बाहर तीन लोग मुंह पर कपड़ा बांधे खड़े हैं। तभी वो समझ गई कि पूरा माजरा क्या है।

उसने सूझबूझ का इस्तेमाल किया और तुरंत नीचे आ गई और घर का दरवाजा बंद कर दिया। वो तीनों युवक घर की दीवार फांदकर आ गए और अंदर घुसने की कोशिश करने लगे। दरवाजा बंद था तो उन्होंने धक्का लगाकर उसे खोलने की कोशिश की। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे वो महिला पूरी कोशिश कर रही थी कि दरवाजा ना खुले।

Advertisement

महिला ने चोर को घर में आने से रोका

वीडियो में वो महिला डर के मारे चीखती-चिल्लाती दिख रही है। जब उसे लगा कि वो हाथों से दरवाजा नहीं रोक पाएगी तो उसने सोफा आगे कर दिया ताकि लुटेरे घर का दरवाजा खोलकर अंदर ना आ पाएं। वीडियो में दो छोटे बच्चे भी देखे जा सकते हैं। जब दरवाजा नहीं खुला तो वो तीनों युवक वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। 

ये भी पढ़ेंः वाराणसी के कई मंदिरों से हटाई गईं साईं बाबा की मूर्तियां, आखिर क्या है पूरा मामला?

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 October 2024 at 11:05 IST