अपडेटेड 2 December 2025 at 14:46 IST

Karnataka Breakfast 2.0: कुर्सी की किचकिच पर किरकिरी... फिर नाश्ते पर मिले CM सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार, कहा- हाईकमान जो कहेंगे...

कर्नाटक में कुर्सी की लड़ाई के बीच आज एक बार फिर CM सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने एक साथ ब्रेकफास्ट किया। इस मुलाकात के बाद दोनों ने जॉइंट प्रेस कॉन्‍फ्रेंस भी किया और पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया।

Follow : Google News Icon  
Karnataka Breakfast 2.0
फिर नाश्ते पर मिले CM सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार | Image: X@siddaramaiah

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच आज, 2 दिसंबर एक बार फिर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम शिवकुमार ने एक साथ ब्रेकफास्ट किया। ब्रेकफॉस्ट पर दोनों नेताओं की मुलाकात एक तरह से एकता का प्रदर्शन था।
सीएम सिद्धारमैया आज सुबह डीके शिवकुमार के सरकारी आवास पर पहुंचे और उनके साथ नाश्ता किया। इस मुलाकात के बाद दोनों साथ बाहर आए और मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया।

बीते दिनों उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने भी सीएम सिद्धारमैया के आवास पर जाकर ब्रेकफास्ट किया था। सीएम और डिप्टी सीएम की ब्रेकफास्ट मीटिंग के बाद दोनों ने जॉइंट प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा था कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। हाईकमान जो भी कहेगा हम उसका पालन करेंगे। ब्रेकफास्ट 2.0 के बाद के भी दोनों नेताओं ने मीडिया को संबोधित करते हुए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि नाश्ते के बाद हमने असेंबली सेशन पर चर्चा की है।

डीके शिवकुमार ने मुझे नाश्ते पर बुलाया था-सिद्धारमैया

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, "आज, डीके शिवकुमार ने मुझे नाश्ते पर बुलाया। मैं आने के लिए मान गया। आज, हम दोनों ने नाश्ता किया, और डीके सुरेश भी मौजूद थे। नाश्ते के बाद हमने असेंबली सेशन पर चर्चा की। यह तय हुआ कि हमें 8 दिसंबर को सांसदों की बैठक बुलानी चाहिए। हम किसानों के मुद्दों और राज्य के दूसरे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

हम दोनों आलाकमान के आदेश का पालन करेंगे-सिद्धारमैया 

CM सिद्धारमैया ने आगे कहा, हम दोनों हाईकमान, खासकर राहुल, सोनिया, प्रियंका और मल्लिकार्जुन खरगे के बताए गए कारण को मानेंगे। अगर वे (पार्टी हाईकमान) हमें (दिल्ली) बुलाते हैं, तो हम जरूर जाएंगे। कल मैं केसी वेणुगोपाल से एक फंक्शन में मिल रहा हूं जहां हम दोनों को बुलाया गया है। "

Advertisement

हम अच्छा शासन और राज्य का विकास चाहते हैं-शिवकुमार

इस मुलाकात की तस्वीरों को दोनों नेताओं X पर शेयर किया है। सिद्धारमैया ने X पर पोस्ट में अपने डिप्टी के साथ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, थोड़ी देर की बातचीत की। वहीं, डीके शिवकुमार ने अपने पोस्ट में लिखा, आज मैंने अपने घर पर माननीय CM को नाश्ते पर बुलाया, क्योंकि हम कांग्रेस के विजन के तहत अच्छे शासन और अपने राज्य के लगातार विकास के लिए अपना वादा दोहराते हैं।

क्यों हो रही कुर्सी की किचकिच?

इस मीटिंग की जो फोटो सामने आई, जिसमें दोनों नेता उपमा, इडली और सांभर खाते हुए दिख रहे हैं। बता दें कि कर्नाटक सरकार में दोनों नेताओं के बीच ढाई साल का समय बीत चुका है। इसी के साथ पुराने पावर शेयरिंग समझौते की चर्चा फिर तेज हो गई है। 2023 के चुनाव के बाद कथित 2.5 साल के पावर शेयरिंग फॉर्मूले पर शिवकुमार खेमे ने दावा ठोंका कि पांच-छह नेताओं के बीच सीक्रेट समझौता हुआ था। लेकिन सिद्धारमैया समर्थकों ने इसे नकारते हुए कहा कि वह पूरे कार्यकाल के लिए सीएम रहेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'अरे तुम नालायक हो..', किरेन रिजिजू के 'बहाने' वाले बयान पर रेणुका चौधरी

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 2 December 2025 at 14:46 IST