अपडेटेड 23 April 2025 at 11:34 IST
Pahalgam: 'सबको हरा दूंगा...' मौत से पहले आखिरी रात शुभम की बातें सुन खूब हंसी थीं पत्नी, अगले दिन आतंकियों ने उजाड़ दी मांग
Pahalgam Terror Attack: मौत से एक दिन पहले पत्नी के साथ ताश खेलते हुए शुभम ने कहा था- मैं सबको हरा दूंगा। किसको पता था कि अगले दिन वो जिंदगी से हार जाएंगे।
- भारत
- 3 min read

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। 'धरती के स्वर्ग' को यूं खून में रंगे देखकर देशवासियों का दिल दहल गया है। जिस वादियों में लोग अपने परिवार के साथ जाकर जिंदगी भर की यादें संजोग कर रखना चाहते हैं, आज वही जगह खून से लथपथ पड़ा है। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में से एक कानपुर का नौजवान शुभम भी था।
सोमवार, 21 अप्रैल की रात शुभम अपने परिवार के साथ हंसी-ठिठोली करते हुए ताश खेल रहे थे। उन्होंने कहा था- 'मैं सबको हरा दूंगा।' किसको पता था कि हंसते हुए सबको हराने की बात करने वाले शुभम, अगले दिन जिंदगी से हार जाएंगे। कुछ ही महीने पहले उनकी शादी हुई थी। पति-पत्नी हनीमून मनाने कश्मीर गए थे। दोनों जिंदगी के कुछ हसीन लम्हों को साथ में जी रहे थे, लेकिन आतंकियों की कायराना हरकत की वजह से नई दुल्हन की जिंदगी ही उजड़ गई।
पहलगाम हमले में मारे गए शुभम का आखिरी वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है, जिसमें देख सकते हैं कि कानपुर के शुभम अपनी पत्नी और परिवार के साथ होटल रूम में ताश खेल रहे हैं। वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस खेल में वो हार गए। तभी पत्नी ने हंसते हुए कहा- 'अभी बेचारे ने बोला... मैं सबको हरा दूंगा।' वीडियो में देख सकते हैं कि पत्नी और बाकी परिवार वाले शुभम का मजाक बना रहे हैं। शुभम भी उनकी बातें सुनकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन किसे पता था कि यही वो आखिरी लम्हा होगा, जब शुभम अपनी पत्नी के साथ मुस्कुराए थे।
शुभम के घर पर पसरा मातम
कुछ महीने पहले कानपुर के जिस घर में शहनाई की आवाज गूंज रही थी, आज वहां सिर्फ रोने की आवाज आ रही है और मातम पसरा हुआ है। घर वालों ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि आतंकवादियों ने जिस तरह की कायराना हरकत की है और उनके शुभम को मारा है, वैसे ही इन आतंकियों के साथ होना चाहिए।
Advertisement
पहलगाम हमले पर क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को 'X' पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा- 'मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है, और ये और भी मजबूत होगा।'
इसे भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: हाथों की मेहंदी सूखी भी नहीं, आतंकियों ने मिटा दिया सिंदूर, पत्नी के सामने नेवी अफसर की हत्या
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 23 April 2025 at 11:34 IST