अपडेटेड 23 April 2025 at 07:31 IST

Pahalgam Terror Attack: हाथों की मेहंदी सूखी भी नहीं, आतंकियों ने मिटा दिया सिंदूर, पत्नी के सामने नेवी अफसर की हत्या

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के एक अधिकारी की मौत हो गई है। 16 अप्रैल को करनाल में उनकी शादी हुई थी।

Follow : Google News Icon  
Pahalgam Terror Attack indian navy officer vinay narval killed got married on 16th April Kashmir terror attack
पहलगाम आतंकी हमले में नेवी अफसर की गई जान | Image: X

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। भारत का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर को आतंकियों ने खून से रंग दिया है। इस भयावह हमले में भारतीय नौसेना के एक अधिकारी की मौत हो गई है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए घातक आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के एक अधिकारी समेत 26 लोग मारे गए। अधिकारी की पहचान लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26) के रूप में हुई है। 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी और वे पत्नी के साथ कश्मीर हनीमून मनाने गए थे।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक लेफ्टिनेंट विनय नरवाल मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे। उनकी पोस्टिंग कोच्चि में थी और 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी। नेवी अफसर विनय नरवाल करनाल के रहने वाले थे और वहीं उनकी शादी हुई थी। अभी पत्नी के हाथों की मेहंदी सूखी भी नहीं थी कि आतंकियों ने इंसानियत को तार-तार कर देने वाले हमले से उनके सारे अरमानों को पल भर में छीन लिया।

पहलगाम आतंकी हमले में नेवी अफसर की गई जान

इस भयावह हमले के बाद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर मातम पसरा हुआ है। 6 दिन पहले परिवार शादी के जश्न में डूबा हुआ था। किसको पता था कि जहां वो अपनी पत्नी के साथ नई जिंदगी की शुरुआत और यादों को संजोने जा रहे हैं, वहीं उनकी जिंदगी ही छीन ली जाएगी।

नेवी अफसर के पड़ोसी ने एएनआई से बातचीत कर कहा, ''हमारे पड़ोस में ही रहते थे नरवाल जी, अभी हाल में ही शादी हुई थी, 4 दिन पहले रिसेप्शन थी। सारी गली में खुशी का माहौल था। ये जानकारी मिली कि आतंकियों ने उनसे उनका धर्म पूछकर गोली मार दी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।''

Advertisement

'मेरे पति को बचा लो प्लीज...'

पहलगाम में जहां आतंकी हमला हुआ है उस घटनास्थल से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला रोती हुई लोगों से मदद मांग रही है। वो बार-बार चिल्लाकर एक ही बात बोल रही है- 'मेरे पति को बचा लो।'

तलाशी अभियान शुरू किया गया

इस बीच, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बैसरन, पहलगाम और अनंतनाग के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया है। भारतीय सेना की चिनार कोर ने कहा, "तलाशी अभियान अभी जारी है, और हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाने पर पूरा ध्यान केंद्रित किया गया है।"

Advertisement

सऊदी से भारत लौटेंगे पीएम मोदी

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार, 22 अप्रैल को बड़ा आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप को टारगेट किया जिसमें करीब 28 लोगों के मारे जाने की संभावना है। हमले में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकियों की धर पकड़ के लिए सुरक्षाबल सर्च अभियान चला रहे हैं। इस आतंकी हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अपना सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर वापस भारत लौट रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बुधवार को होने वाली कैबिनेट की सुरक्षा संबंधी बैठक में पीएम मोदी शामिल होंगे। 

इसे भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले पर सबसे बड़ा अपडेट, इस पाकिस्तानी संगठन ने ली जिम्मेदारी, बताया पर्यटकों पर क्यों किया अटैक

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 23 April 2025 at 07:31 IST