sb.scorecardresearch

Published 15:30 IST, October 20th 2024

UP: बेवफाई की सजा! गर्लफ्रेंड संग होटल में बनाया संबंध, फिर गला काट डाला; बेड पर इस हाल में मिली लाश

कानपुर के एक होटल में प्रेमी ने प्रेमिका की गला रेत कर हत्या कर दी। मर्डर से पहले प्रेमी ने प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध बनाए।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
kanpur boyfriend make physical relation
kanpur boyfriend make physical relation | Image: Pixabay

UP News: कानपुर के एक होटल में प्रेमी ने प्रेमिका की गला रेत कर हत्या कर दी। मर्डर से पहले प्रेमी ने प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध बनाए। दोनों ने पति-पत्‍नी बताकर होटल में कमरा बुक किया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान प्रियांशू  के रूप में हुई है।

प्रियांशू कानपुर के गुजैनी थाना इलाके का है जबकि मृतका घाटमपुर की रहने वाली थी। उसकी उम्र 22 साल थी और बीसीए की पढ़ाई कर रही थी। पूछताछ में प्रियांशू ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड का किसी और के साथ अफेयर चल रहा था।

पहले बनाया शारीरिक संबंध, फिर ब्‍लेड से रेत दिया गला

होटल रिसेप्‍शनिस्‍ट अमित के अनुसार प्रियांशु शनिवार की दोपहर प्रेमिका के साथ पति पत्‍नी के रूप में कमरा बुक कराया था। बुकिंग कराते समय उसने कहा था कि वो अगली सुबह निकल जाएंगे। दोनों ने आधार कार्ड पर एंट्री कराई थी।  बाद में लड़का खाना लेने कि जानकारी देकर बाहर निकाला था। फिर लौट कर नहीं आया।

गोविंद नगर थाना से उसके पास जानकारी आई कि कमरा नंबर 402 में लड़की मरी पड़ी है। चेक करो लेकिन डर के मारे हुआ कमरे में ना जाकर फीलखाना पुलिस को जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो सामने शव पड़ा मिला। ‌

प्रियांशू को था गर्लफ्रेंड पर शक

आरोपी प्रियांशु तिवारी ने बताया कि उसे शक था कि उसकी प्रेमिका का कहीं और भी अफेयर है। प्लानिंग के तहत उसे होटल में लेकर गया और हत्या कर दी।  पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसे शक था कि प्रेमिका के किसी और से भी संबंध है। कोई फोन आता था तो मोबाइल साइलेंट कर देती थी। इसके बाद मुझसे दूर जाकर बात करती थी। कई बार पूछने के बाद भी उसने कुछ नहीं बताया। उसने पुलिस को बताया कि उसे हत्या पर कोई पछतावा नहीं है।

इसे भी पढ़ें- तो सफेद पाउडर से थी दिल्‍ली को दहलाने की साजिश? जांच करने पहुंची NSG

Updated 15:30 IST, October 20th 2024