अपडेटेड 20 October 2024 at 13:11 IST
तो सफेद पाउडर से थी दिल्ली को दहलाने की साजिश? CRPF स्कूल के पास ब्लास्ट की जांच करने पहुंची NSG
दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में ब्लास्ट से हड़कंप मच गया है। धमाका सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास हुआ।
- भारत
- 2 min read

Delhi Prashant Vihar Blast: दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में ब्लास्ट से हड़कंप मच गया है। धमाका सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास हुआ। धमाके के बाद आसमान में धुंए का गुबार देखा गया। जानकारी मिलते ही एफएसएल, आईएसएल और NSG की टीम पहुंच गई है। हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि धमाका किस चीज से किया लेकिन प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि कच्चे बम से धमाका हुआ है।
दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान स्कूल की दीवार पर सफेद पाउडर मिला है। एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एडिशनल कमिश्नर प्रमोद कुशवाहा , एडिशनल कमिश्नर राजीव रंजन सहित करीब डेढ़ सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं। स्पेशल सीपी, स्पेशल सेल आरपी उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गए हैं।
किसी बड़े धमाके का ट्रायल तो नहीं रोहिणी में हुआ ब्लास्ट
हालांकि पहले इस धमाके को मामूली समझा जा रहा था लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी मामला गहराता गया। एनएसजी को इस धमाके में बड़ी साजिश नजर आ रही है। ऐसा जैसे किसी बड़े ब्लास्ट से पहले का ट्रायल हो। धमाके की तीव्रता भी इसी ओर इशारा कर रही है। आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों में दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां आई थीं।
Advertisement
धमाका इतना तेज, टूट गए घरों-कारों के शीशे
धमाके से पास की दुकान और वहां खड़ी कार के शीशे क्षतिग्रस्त पाए गए है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद क्राइम टीम, एफएसएल टीम और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।
Advertisement
सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, लेकिन पुष्टि नहीं
CRPF स्कूल के पास कई दुकानें स्थित हैं, इसलिए शुरुआती जांच में यह भी आशंका जताई गई थी कि, यह सिलेंडर ब्लास्ट हो सकता है। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। धमाके की तीव्रता को देखते हुए इसे हाई-इंटेंसिटी ब्लास्ट माना जा रहा है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 20 October 2024 at 13:11 IST