Published 15:18 IST, October 3rd 2024
कन्नौज रेपकांड: नवाब सिंह के भाई ने पुलिस को दिया चकमा, गैंगस्टर एक्ट के बाद कोर्ट में किया सरेंडर
कन्नौज के रेपकांड में सबूत मिटाने की कोशिश करने के आरोपी और नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव ने पुलिस को चकमा देते हुए अदालत में सरेंडर कर दिया है।
Uttar Pradesh News: कन्नौज के रेपकांड में सबूत मिटाने की कोशिश करने के आरोपी और नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव ने पुलिस को चकमा देते हुए अदालत में सरेंडर कर दिया है। पुलिस को नीलू यादव की तलाश थी। कन्नौज जेल में बंद समाजवादी नेता नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज है।
पहले 3 सितंबर को नीलू यादव सरेंडर कर चुका था, लेकिन उस समय अदालत से जमानत मिल गई थी। नीलू यादव पर दुष्कर्म के मामले में पीड़िता के बयान बदलवाने का आरोप लगा था। घटना के दूसरे दिन से ही नीलू यादव फरार चल रहा था। पुलिस ने नवाब यादव के भाई पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया था। जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद पुलिस नीलू यादव को फिर से गिरफ्त में लेना चाहती थी। पुलिस ने नीलू को अरेस्ट करने का प्लान बनाया था। लेकिन फिल्मी स्टाइल में वो भाग निकला था। तभी से उसकी तलाश थी। अभी फिर से पुलिस को चकमा देते हुए नीलू यादव कोर्ट में हाजिर हो गया।
नवाब यादव पर रेप के आरोप, DNA से पुष्टि
समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव पर अगस्त में एक नाबालिग ने रेप का आरोप लगाया था। 12 अगस्त को पुलिस ने आरोपी नवाब सिंह को जेल भेज दिया था। रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि नवाब यादव का डीएनए 15 साल की पीड़ित लड़की के बलात्कार के मामले में एकत्र किए गए नमूने से मेल खाता है। नवाब सिंह यादव एक निजी स्कूल को चलाते थे और उन पर नौकरी दिलाने के बहाने नाबालिग लड़की से बलात्कार करने का आरोप है।
अदालत के आदेश के बाद 16 अगस्त को डॉक्टरों की एक टीम ने यादव से डीएनए सैंपल लिया। नवाब यादव से एकत्र किए गए नमूने को 17 अगस्त को आगरा में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेजा गया था। पुलिस अधीक्षक (कन्नौज) अमित कुमार आनंद ने कहा कि एफएसएल की रिपोर्ट आ गई है और बलात्कार की पुष्टि हुई है। यादव का डीएनए नमूना मामले में मिले नमूने से मेल खाता है।
Updated 15:18 IST, October 3rd 2024