Published 14:16 IST, October 3rd 2024
'गरबा पंडालों में मुस्लिम युवा लव-जिहाद...', SP नेता एसटी हसन की अपील ऐसे कार्यक्रमों से बनाएं दूरी
सपा नेता एसटी हसन ने नवरात्र पर मुस्लिम युवाओं से अपील की है कि वो गरबा पंडालों में ना जाए। साथ ही लव जिहाद के भी चक्कर में नहीं पड़ने को कहा है।
हिंदुओं का पवित्र त्योहार नवरात्र (Navratri 2024) की आज, 3 अक्टूबर से शुरुआत हो गई है। अगले 10 दिनों तक पूरे देश में नवरात्र की धूम रहने वाली है। इस मौके पर पूजा पंडालों में गरबा और डांडिया नाइट्स जैसे प्रोगाम का आयोजन किया जाता है। इसे लेकर भी अलग-अलग शहरों में तैयारी चल रही है। इस बीच मध्य-प्रदेश के इंदौर में बीजेपी ( BJP ) नेता ने पंड़ालों में गैर हिंदुओं (Anti Hindu) के प्रवेश को रोकने के लिए जो कदम उठाया है अब उसे लेकर सियासत शुरू हो गई है।
इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने आयोजकों से कहा था कि नवरात्रि पर्व के दौरान लोगों को गोमूत्र से आचमन कराने के बाद ही गरबा पंडालों में प्रवेश दें। बीजेपी नेता ने कहा कि पंडाल में आने वाले हर व्यक्ति को गौमूत्र पिलाया जाए। इससे कौन हिंदू है और कौन गैर-हिंदू है है यह पता चल जाएगा। इस तरीके से सांप भी मर जाएगा और लाठी भी नहीं टूटेगी। इस तरकीब से गैर-हिंदू पंडाल में खुद प्रवेश नहीं करेंगे। साथ ही आधार कार्ड की भी जांच के बाद ही पंडाल में प्रवेश दिया जाए। अब बीजेपी नेता के इस बयान पर पूर्व सांसद और सपा नेता एसटी हसन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
हिंदू भाई भी गौ मूत्र नहीं पीते-एसटी हसन
सपा नेता एसटी हसन (ST Hassan) ने आइडेंटिटी की बात है तो आधार कार्ड तक तो ठीक है लेकिन बहुत से हिंदू भाई भी गौ मूत्र नहीं पीते। मैं मुस्लिम नौजवानों से अपील करते हुए कहना चाहूंंगा कि हिंदू लड़कियों को अपनी बहन माने और उनको उसी तरह ट्रीट करें। साथ ही मुस्लिम युवाओं से ऐसे आयोजन में नहीं जाने की अपील भी करुंगा। ये आयोजन धार्मिक है और इसमें पूजा होती है।
मुस्लिम युवा गरबा पंडालों से बनाए दूरी-एसटी हसन
एसटी हसन ने इशारों-इशारों में बड़ी बात कह डाली। उन्होंने कहा कि मुस्लिम युवा एंटरटेनमेंट के लिए पूजा पंडालों में चले ही जाते है मगर उन्हें हरगिज ऐसा नहीं करना चाहिए। अब हालात वो नहीं रहे। देश में कानून बन गए है लव जिहाद और लैंड जिहाद। लव जिहाद के चक्कर में पड़कर युवा जिंदगी बर्बाद कर लेते है। इस्लाम और हिंदुइज्म के फंडामेंटल अलग है। तो मुस्लिम युवा गरबा पंडालों से दूरी बनाकर रखें और लव जिहाद के भी चक्कर में ना पड़ें।
बीजेपी नेता ने दी अपने बयान पर सफाई
वहीं, दूसरी ओर गोमूत्र से आचमन कराने के बाद गरबा पंडालों में प्रवेश दिए जाने के अपने बयान पर बवाल मचने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की इंदौर इकाई के जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने मंगलवार को सफाई दी थी। उन्होंने अपने बयान को निजी विचार बताया और कहा कि उनकी बात का यह मतलब बिल्कुल नहीं था कि गोमूत्र से आचमन की अनिवार्य व्यवस्था के आधार पर किसी व्यक्ति को गरबा पंडालों में प्रवेश से रोका जाए।
Updated 14:20 IST, October 3rd 2024