अपडेटेड 28 February 2025 at 21:21 IST

बेलगावी में बस परिचालक पर हमले खिलाफ कन्नड़ संगठन ने 22 मार्च को राज्यव्यापी बंद का किया आह्वान

कर्नाटक के ‘कन्नड़ ओक्कुटा’ (कई कन्नड़ संगठनों का समूह) ने महाराष्ट्र की सीमा से लगे बेलगावी में हाल ही में एक यात्री से मराठी भाषा में बात न करने पर सरकारी बस के एक परिचालक पर किए गए हमले की शुक्रवार को निंदा करते हुए इस घटना के खिलाफ 22 मार्च को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है।

Follow : Google News Icon  
Kannada Bus strike Belagavi
Kannada Bus strike Belagavi | Image: X

कर्नाटक के ‘कन्नड़ ओक्कुटा’ (कई कन्नड़ संगठनों का समूह) ने महाराष्ट्र की सीमा से लगे बेलगावी में हाल ही में एक यात्री से मराठी भाषा में बात न करने पर सरकारी बस के एक परिचालक पर किए गए हमले की शुक्रवार को निंदा करते हुए इस घटना के खिलाफ 22 मार्च को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। कन्नड़ कार्यकर्ता और ‘कन्नड़ ओक्कुटा’ के नेता वट्टल नागराज ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और विभिन्न संघों से बंद को समर्थन देने का आग्रह किया।

वट्टल नागराज ने कहा, ‘‘22 मार्च को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक पूरे कर्नाटक में बंद रहेगा... कौन बंद का समर्थन करेगा या नहीं, यह बाद में देखेंगे। यह बंद कर्नाटक, कन्नड़ और यहां के लोगों के लिए है। यह कन्नड़ और कर्नाटक के गौरव के लिए है।’’ नागराज ने ओक्कुटा की बैठक के बाद यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सभी संगठनों और नेताओं से बंद में शामिल होने का आह्वान किया।

सरकार से बंद का समर्थन करने की अपील

उन्होंने मुख्यमंत्री और सरकार से बंद का समर्थन करने की भी अपील की। ​इसके अलावा नागराज ने परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी से 22 मार्च को सभी सरकारी बस सेवाएं निलंबित करने का भी अनुरोध किया।उन्होंने होटल मालिक संघ और फिल्म जगत से भी एक दिन के बंद का समर्थन करने का आह्वान किया। नागराज के अनुसार, कई मॉल ने पहले ही बंद का समर्थन कर दिया है। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों और मजदूर संघों, किसानों, ट्रक मालिकों, टैक्सियों, निजी स्कूलों के संगठनों से भी समर्थन देने की अपील की है।

‘कन्नड़ ओक्कुटा’ ने इस बंद के तहत तीन मार्च को पूर्वाह्न 11.30 बजे से राजभवन का घेराव करने की योजना बनाई है, जिसमें वे ‘बेलगावी को बचाने’ के लिए कार्रवाई की मांग करेंगे। वहीं, बेलगावी में सात मार्च को ‘बेलगावी चलो’ नाम से जुलूस निकाला जाएगा। नागराज ने बताया कि ‘कन्नड़ ओक्कुटा’ कावेरी नदी पर मेकेदातु परियोजना के कार्यान्वयन की मांग करेगा तथा तमिलनाडु की सीमा से लगे अट्टीबेले में भी 11 मार्च को बंद का आह्वान करेगा।

Advertisement

कन्नड़ समर्थक संगठन बेंगलुरु में बैठक करेंगे

उन्होंने बताया कि मंड्या, मैसूर, रामनगर में उपायुक्त कार्यालयों के सामने 14 मार्च को प्रदर्शन किया जाएगा। नागराज ने बताया कि यहां होसकोटे के पास ओल्ड मद्रास रोड पर यातायात रोककर 16 मार्च को प्रदर्शन किया जाएगा और 18 मार्च को सभी कन्नड़ समर्थक संगठन बेंगलुरु में एक बैठक करेंगे।

महाराष्ट्र की सीमा से लगे बेलगावी जिला मुख्यालय शहर के बाहरी इलाके में 21 फरवरी को कर्नाटक परिवहन निगम की बस के एक परिचालक पर कुछ यात्रियों ने इसलिए हमला कर दिया गया, क्योंकि उसने एक यात्री को मराठी में जवाब नहीं दिया था। यह घटना उस दौरान हुई थी जब बस बेलगावी शहर से बालेकुंडरी की ओर जा रही थी। उक्त घटना के बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र के मध्य बेलगावी को लेकर सीमा विवाद बढ़ गया, जिसके बाद दोनों राज्यों के बीच बस सेवाएं भी निलंबित कर दी गईं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: मैं बनिया की बेटी हूं दिल्ली की जनता का एक-एक रुपया...',बोलीं CM रेखा

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 28 February 2025 at 21:21 IST