अपडेटेड 10 December 2025 at 17:04 IST
कंगना रनौत ने SIR पर चर्चा के दौरान विदेशी मूल की महिला का मुद्दा संसद में उठाया, लोकसभा में हाथ जोड़कर क्यों मांगी माफी?
Lok Sabha: लोकसभा में अपने भाषण के दौरान BJP सांसद कंगना रनौत ने विपक्ष को निशाने पर लिया। इस दौरान उन्होंने ब्राजीलियाई महिला से माफी भी मांगी है, जिसे लेकर राहुल गांधी ने दावे किए है कि हरियाणा चुनाव के दौरान उनकी तस्वीर 22 बार छपी।
- भारत
- 3 min read

Kangana Ranaut in Lok Sabha: चुनाव सुधार के मुद्दे पर लोकसभा में आज, 10 दिसंबर को दूसरे दिन भी चर्चा जारी है। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम सांसद अपने-अपने विचार रख रहे हैं। मंडी से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी चुनाव सुधार के मुद्दे पर संसद में अपनी राय रखी। वो SIR के मुद्दे को लेकर संसद में विपक्ष के हंगामे पर खूब बरसी। साथ ही वो लोकसभा में उस ब्राजीलियाई मॉडल से भी माफी मांगी, जिसका जिक्र वोट चोरी के आरोपों के दौरान राहुल गांधी बार-बार करते हैं।
SIR- SIR बोलकर इन्होंने यहां तमाशे किए- कंगना रनौत
कंगना रनौत ने अपने भाषण में विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि SIR के मुद्दे को लेकर हर दिन इन्होंने यहां तमाशा किया है। हमारा दिल दहल जाता था । ये वेल में उतर जाते थे। यहां पर इन्होंने डराना-धमकाना, धक्का-मुक्की की। एक भी दिन इन्होंने संसद चलने नहीं दी। हम जनता के प्रतिनिधि हैं, हम यहां पर उनकी आवाज को लेकर आते हैं। हम कुछ सीखने आते हैं, हम नए सांसद हैं। SIR- SIR बोलकर इन्होंने यहां तमाशे किए हैं।
ब्राजीलियाई महिला से कंगना ने मांगी माफी
उन्होंने मंगलवार, 9 दिसंबर को लोकसभा में राहुल गांधी के दिए गए भाषण को भी निशाने पर लिया। उन्होंने ब्राजीलियाई मॉडल का जिक्र किए जाने को लेकर कहा कि मैं एक महिला होने के नाते ये कहना चाहूंगी कि हर महिला गरिमा की हकदार है। वो अंतरराष्ट्रीय मूल की हैं, विदेशी महिला हैं। कितनी बार उन्होंने आकर सोशल मीडिया पर कहा है कि मैं कभी भारत नहीं गई हूं। मेरा हरियाणा चुनाव से कुछ लेना-देना नहीं है। फिर भी इन लोगों ने बिना किसी ठोंस सबूत के उनका यहां पर फोटो बनाकर उनकी तस्वीर उछाली है।
कंगना ने आगे कहा कि सबसे पहले मैं इस सदन की तरफ से उन महिला से माफी मांगती हूं। व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन भी एक बड़ा अपराध होता है। मुझे खेद है कि उनकी तस्वीर का यहां इस्तेमाल किया गया।
Advertisement
PM मोदी दिलों को हैक करते हैं- कंगना
लोकसभा में कंगना रनौत का कहना है कि कांग्रेस वालों को ये समझ लेना चाहिए कि पीएम मोदी EVM हैक नहीं करते, वो लोगों के दिल हैक करते हैं। उनकी इस बात पर सत्ता पक्ष में बैठे सांसदों ने टेबल थपथपाई।
बीजेपी सांसद ने कहा कि बिहार में SIR लागू होने के बाद 60 से 65 लाख अवैध या निष्क्रिय वोटर कार्ड हटाए गए, जिसमें घुसपैठियों की संख्या बेहद कम थी। इसमें ज्यादातर वे लोग शामिल थे जो या तो दूसरे राज्यों में माइग्रेट हो गए या जिनकी मृत्यु हो चुकी थी। अगर ये वोटर असल में मौजूद होते तो अपना नाम हटने के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराते, लेकिन एक भी व्यक्ति सामने नहीं आया।
Advertisement
कंगना रनौत ने कहा कि इस सफाई के बाद नए वोटर ID जारी किए गए और बिहार में 67% मतदान हुआ जो रिकॉर्ड है। यह साफ दिखाता है कि वोटर लिस्ट की क्लींजिंग लोकतंत्र को मजबूत बनाती है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 December 2025 at 17:04 IST