अपडेटेड 10 December 2025 at 15:29 IST
Chirag Paswan: 'वोट चोरी' पर PM मोदी के हनुमान ने राहुल गांधी पर किया प्रहार, कहा- उनका जनादेश चोरी हो चुका है, आत्ममंथन...
राहुल गांधी के वोटी चोरी के आरोपों पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, कांग्रेस और खासतौर पर राहुल गांधी ये बात समझनी होगी कि कि वोट चोरी नहीं उनका जनादेश चोरी हो चुका है।
- भारत
- 3 min read

संसद के शीतकालीन सत्र में 'चुनाव सुधारों पर चर्चा' पर जोरदार बहस जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार, शाम 5 बजे विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी बात संसद के पटल पर रखी और बीजेपी पर एक बार वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया। राहुल गांधी ने RSS और BJP पर चुनाव आयोग समेत अन्य संस्थाओं पर कब्जा करने क भी गंभीर आरोप लगाया। अब राहुल के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पलटवार किया है।
राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "कांग्रेस और कांग्रेस के नेता, खासतौर पर राहुल गांधी जब तक इस बात को नहीं समझेंगे नहीं कि वोट चोरी नहीं उनका जनादेश चोरी हो चुका है। उनके पास कोई जनाधार बचा ही नहीं, जब तक ये बहाने करते रहेंगे और चुनावी हार के कारणों का आत्ममंथन नहीं करेंगे वे स्वयं को अराजकता की ओर लेकर जा रहे हैं। आज की तारीख में ये जनता का विश्वास खो चुके हैं।"
राहुल खुद को आराजकता की ओर लेकर जा रहे-चिराग पासवान
राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए चिराग पासवान ने आगे कहा, कांग्रेस एक के बाद एक चुनाव हारी रही है। पार्टी राज्यों में चुनाव हार रही है। लोकसभा के चुनाव में जनता इनको नकार रही है। राहुल गांधी कभी चौकीदार को चोर मान लेते हैं। कभी सत्ता पक्ष को वोट चोर मान लेते हैं। जितनी भी संवैधानिक स्वतंत्र संस्थाएं उन पर इनका विश्वास बचा नहीं है। चुनाव आयोग पर भी इनको विश्ववास नहीं है। ऐसे में ये स्वयं को आराजकता की ओर लेकर जा रहे हैं।
कांग्रेस का जनादेश चोरी हो चुका है-चिराग पासवान
चिराग पासवान ने आगे कहा कि राहुल और पूरी कांग्रेस पार्टी को समझना होगा कि बात वोट चोरी की नहीं,बल्कि जनाधार चोरी का है। कांग्रेस जनता विश्वास ही खो चुकी है। वहीं, संसद में राहुल गांधी ने बोलते हुए कहा था कि, "सबसे बड़ा राष्ट्र-विरोधी कृत्य जो आप कर सकते हैं, वह है वोट चोरी। क्योंकि जब आप वोट को नष्ट करते हैं, तो आप इस देश के ताने-बाने को नष्ट कर देते हैं, आप आधुनिक भारत को नष्ट कर देते हैं, आप भारत के विचार को नष्ट कर देते हैं। जो लोग आपके पक्ष में हैं, वे एक राष्ट्र-विरोधी कृत्य कर रहे हैं।"
Advertisement
लोकसभा में BJP और RSS पर क्या बोले राहुल?
लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने आरएसएस और भाजपा पर चुनाव आयोग समेत अन्य संस्थाओं पर कब्जा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग का इस्तेमाल देश के लोकतंत्र को खत्म करने के लिए कर रही है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 10 December 2025 at 15:16 IST