अपडेटेड 10 December 2025 at 13:29 IST
'बिहार चुनाव के दौरान वह विदेश में थे और अब....',संसद के शीतकालीन सत्र के बीच राहुल गांधी के विदेश दौरे पर भड़की BJP
संसद के शीतकालीन सत्र के बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर बीजेपी सवाल उठा रही है। BJP ने आरोप लगाया कि वो संसद में पिकनिक मनाने आते हैं और मनाकर चले जाते हैं।
- भारत
- 3 min read

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी का दौरा करेंगे। अपने दौरे पर कांग्रेस नेता भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत के साथ ही जर्मन सरकार के कुछ मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। उनके साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा भी होंगे। अब संसद के शीतकालीन सत्र को बीच में ही छोड़कर राहुल गांधी के विदेश दौरे पर जानें को लेकर बीजेपी सवाल उठाया है।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "राहुल गांधी जब भी पार्लियामेंट का सेशन होता है, तो अपना ज़्यादातर समय विदेश में बिताते हैं और बाद में कहते हैं कि उन्हें बोलने का मौका नहीं मिलता। बिहार चुनाव के दौरान भी, वह विदेश में थे। इनके बारे में यही कहा जा सकता है कि ये पार्ट टाइम, नॉन सीरियस लीडर हैं।
राहुल के वोट चोरी के आरोपों पर BJP का पलटवार
वहींं ,राहुल के वोट चोरी के आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रह्लाद जोशी ने कहा, "मैं उनसे पूछना चाहता हूं, जब आप कर्नाटक में जीते तो आपने क्या कहा? जब झारखंड में INDI गठबंधन जीता, जब आप तेलंगाना में जीते, तो आपने क्या कहा? लेकिन जब आप हारते हैं, तो आप EVM, इलेक्शन कमीशन को दोष देते हैं। वे कहना चाहते हैं कि जब जीत होती है, तो यह उनकी वजह से होती है, लेकिन जब वे हारते हैं, तो यह सिस्टम की वजह से होती है।"
राहुल संसद को पिकनिक स्पॉट मानते हैं-प्रवीण खंडेलवाल
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेश दौरे पर कहा, " ये कोई नई बात नहीं है सदन चल रहा होता है और राहुल गांधी विदेश यात्रा कर रहे होते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि वह नेता प्रतिपक्ष होने के बावजूद भी उनकी आस्था न सदन में है न लोकतंत्र में हैं और मुझे लगता है कि वो सदन को पिकनिक स्थान मानते हैं। वो यहां पिकनिक मनाने आते हैं और मनाकर चले जाते हैं। पूरे सदन में बहुत सारे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होनी है लेकिन राहुल गांधी देश से गायब रहेंगे। तो ये निश्चित रूप से उन पर सवालिया निशान खड़ा करता है।"
Advertisement
राहुल के विदेश दौरे पर क्या बोलीं प्रियंका?
वहीं, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी से जब पत्रकारों ने राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर सवाल किया तो जवाब में बोलीं, मोदी जी अपने काम का लगभग आधा समय देश के बाहर बिताते हैं तो वे विपक्ष के नेता के दौरे पर सवाल क्यों उठा रहे हैं? बता दें कि कांग्रेस के प्रकोष्ठ ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ (आईओसी) ने राहुल के विदेश दौरे को पुष्टि की है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 10 December 2025 at 13:29 IST