अपडेटेड 17 February 2024 at 17:59 IST
BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच Kamalnath का बयान आया सामने, कह दी ये बड़ी बात
Delhi News: BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच कमलनाथ का बयान सामने आया है।
- भारत
- 2 min read

Delhi News: BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच कमलनाथ का बयान सामने आया है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमल नाथ ने कहा- 'आप सभी उत्साहित क्यों हो रहे हैं? यह इनकार करने के बारे में नहीं है। अगर ऐसा कुछ है तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा।'
मध्य प्रदेश चुनाव के बाद कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया। इसके बाद से कई बार ये अटकलें तेज हुईं कि कमलनाथ भाजपा के साथ हाथ मिला सकते हैं। यही नहीं, उनके बेटे नकुलनाथ को लेकर भी यही खबरें सामने आ रही थी। हालांकि, कमलनाथ ने उस वक्त इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया था। अब एक बार फिर कमलनाथ, नकुलनाथ के साथ-साथ उनके कई समर्थकों के भी पार्टी छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही है।
कांग्रेस के 7 विधायक भी थाम सकते हैं BJP का दामन
चर्चा है कि कांग्रेस के 7 विधायक भी कमलनाथ के साथ BJP का दामन थाम सकते हैं। ये सभी विधायक छिंदवाड़ा से हैं। हालांकि, अभी ना तो कमलनाथ और ना ही नकुल की तरफ से इस पर कोई बयान सामने आया है। कमलनाथ अपना छिंदवाड़ा के 5 दिनों का दौरा बीच में ही रद्द कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। यहां पर दोनों की भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की बात भी सामने आ रही है।
इस बीच बेटे नकुलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना बायो बदल लिया है। नकुलनाथ ने अपने बायो से कांग्रेस हटा दिया। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस मीडिया कमेटी के अध्यक्ष के मिश्रा ने भी कई महीनों बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रोफाइल से कमलनाथ की फोटो हटाकर खुद की तस्वीर लगाई है।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 17 February 2024 at 16:05 IST