अपडेटेड 2 September 2025 at 15:04 IST
K. Kavitha Suspended: के. कविता BRS से निलंबित, पार्टी लाइन का उल्लंघन करने पर पिता के.चंद्रशेखर राव ने लिया एक्शन
के. कविता को BRS से निलंबित कर दिया गया है। पार्टी अध्यक्ष और उनके पिता के. चंद्रशेखर राव उन्हें पार्टी से निकालने का फैसला सुनाया है।
- भारत
- 2 min read

भारत राष्ट्र समिति (BRS) की MLC कल्वाकुंतला कविता (K. Kavitha) को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। के कविता के पिता और पार्टी अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित करने फैसला सुनाया। पार्टी लाइन का उल्लंघन करने के आरोप में उन पर ये एक्शन लिया गया है।
तेलंगाना की राजनीति में इन दिनों काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है। मुख्य विपक्षी पार्टी भारत राष्ट्र समिति और पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव के परिवार में चल रही अंदर कलह सबके सामने आ गया। के कविता को आज, 2 सिंतबर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
के कविता BRS से निलंबित
BRS ने ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी। पोस्ट में लिखा है, के. कविता को BRS से निलंबित किया गया। पार्टी नेतृत्व इस मामले को गंभीरता से ले रहा है क्योंकि पार्टी MLC के. कविता के हालिया व्यवहार और चल रही पार्टी विरोधी गतिविधियों से BRS पार्टी को नुकसान पहुंच रहा है। पार्टी अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने के. कविता को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित करने का निर्णय लिया है।"
के.कविता इन पर लगाया था गंभीर आरोप
दरअसल, बीते दिनों के कविता ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव पर बीजेपी में पार्टी विलय कराने का गंभीर आरोप लगाए हैं। सस्पेंशन से एक दिन पहले ही के.कविता ने BRS के भीतर तूफान खड़ा कर दिया था। उन्होंने खुले तौर पर पार्टी सहयोगियों पर केसीआर की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था।
Advertisement
इस वजह से पिता ने लिया फैसला
के कविता ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता टी. हरीश राव और पूर्व सांसद मेघा कृष्ण रेड्डी पर उनके पिता पर भ्रष्टाचार का ठप्पा लगाने का आरोप लगाया था। 23 मई को अपने पिता, पूर्व मुख्यमंत्री और बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव को लिखे छह पन्नों के पत्र में, उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रति 'नरम' रुख ने गलत संकेत दिए हैं, जिससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीआरएस भविष्य में गठबंधन कर सकती है। BRS प्रमुख कविता की हालिया टिप्पणियों से नाराज थे और अब उन पर एक्शन ले लिया।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 2 September 2025 at 14:45 IST