अपडेटेड 20 May 2025 at 13:54 IST

Jyoti Malhotra: दानिश से दोस्ती और जासूसी के जाल तक... जांच एजेंसियों की रडार पर ज्योति; फोन-लैपटॉप के डेटा से खुलेंगी परतें

लाखों फॉलोअर्स, खूबसूरत व्लॉग्स और इंटरनेशनल ट्रैवल की चकाचौंध, लेकिन पर्दे के पीछे ज्योति मल्होत्रा एक ऐसे जासूसी नेटवर्क से जुड़ गई जिसने जांच एजेंसियों को हिला कर रख दिया है।

Follow : Google News Icon  
Jyoti Malhotra friendship with Danish
ज्योति की दानिश से दोस्ती | Image: YT/screengrabs

Jyoti Malhotra News: लाखों फॉलोअर्स, खूबसूरत व्लॉग्स और इंटरनेशनल ट्रैवल की चकाचौंध, लेकिन पर्दे के पीछे ज्योति मल्होत्रा एक ऐसे जासूसी नेटवर्क से जुड़ गई जिसने जांच एजेंसियों को हिला कर रख दिया है। हिसार की रहने वाली ज्योति सिर्फ एक ट्रैवल व्लॉगर नहीं, बल्कि अब एक बड़े अंतरराष्ट्रीय जासूसी रैकेट की मुख्य कड़ी मानी जा रही है।

जांच में खुलासा हुआ है कि ज्योति के सीधे संबंध पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात रहे ISI हैंडलर दानिश से थे। वह 2 बार पाकिस्तान जाकर वहां की राजनीति और सुरक्षा से जुड़े लोगों से मिल चुकी है, जिसमें पंजाब की सीएम मरियम शरीफ का नाम भी शामिल है। ज्योति लगातार दानिश के संपर्क में थी।

डिलीटेड चैट्स और डेटा रिकवर की कोशिश

मिली जानकारी के मुतबिक, उसके 2 मोबाइल और लैपटॉप से डिलीटेड चैट्स और डेटा रिकवर किए जा रहे हैं, जिसमें देश की सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील सुराग ढूंढे जा रहे हैं। अब तक हरियाणा, पंजाब और UP से 11 लोग पकड़े जा चुके हैं और ज्यादातर के तार एक ही शख्स से जुड़ते हैं 'दानिश'। भारत सरकार ने 13 मई को दानिश को देश छोड़ने का आदेश दिया और उसके बाद इस नेटवर्क की परतें खुलती जा रही हैं।

क्या साधारण यूट्यूबर बन सकते हैं डिजिटल एजेंट?

ये मामला सोशल मीडिया की चमक-दमक के पीछे छिपी सबसे खतरनाक साजिशों में से एक बनता जा रहा है, जो देश की सुरक्षा, साइबर नेटवर्क और इंटरनेशनल कूटनीति तक को प्रभावित कर सकता है। लेकिन सवाल उठता है कि क्या साधारण सी यूट्यूबर देश के खिलाफ खतरनाक डिजिटल एजेंट बन बन चुकी थी? अभी तक की जांच की हर परत चौंकाने वाली है। साथ ही आगे की जांच की जा रही है। ज्योति और बाकि सभी 11 लोगों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही उनके फोन और लेपटोप भी जब्त कर लिए गए हैं, जिससे नए खुलासे हो सकते हैं।

Advertisement

मामले में अभी तक सामने आई बातें

1. ज्योति के दानिश से संबंध थे और वह दो बार पाकिस्तान जाकर वहां की राजनीति और सुरक्षा से जुड़े लोगों से मिली थी।
2. जांच में उसके मोबाइल और लैपटॉप से डिलीटेड चैट्स और डेटा रिकवर किए जा रहे हैं, जिसमें देश की सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील सुराग ढूंढे जा रहे हैं।
3. अब तक हरियाणा, पंजाब और UP से 11 लोग पकड़े जा चुके हैं और ज्यादातर के तार एक ही शख्स से जुड़ते हैं 'दानिश'।
4. भारत सरकार ने 13 मई को दानिश को देश छोड़ने का आदेश दिया और उसके बाद इस नेटवर्क की परतें खुलती जा रही हैं।

यह भी पढ़ें : डॉली चायवाला से भी चार कदम आगे निकला ये राजस्थानी शख्स, VIDEO VIRAL

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 20 May 2025 at 11:49 IST