अपडेटेड 29 May 2025 at 11:20 IST

Bank Holidays June 2025: जून के महीने में कई दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटाना है जरूरी काम तो जरूर चेक कर लें छुट्टियों की पूरी LIST

जून के महीने में अलग-अलग राज्यों में 12 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक के हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है। बकरीद के अलावा कई क्षेत्रीय उत्सव और साप्ताहिक अवकाश के दिन बैंक बंद रहेंगे।

Follow : Google News Icon  
bank holidays june 2025
bank holidays june 2025 | Image: Republic

June Bank Holidays 2025: अगर आप जून के महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाने की प्लानिंग में हैं, तो यह खबर आपके लिए है। हर महीने कई-कई दिनों बैंकों की छुट्टियां रहती हैं। दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार की छुट्टी के अलावा कई त्योहारों के दिन भी बैंक बंद रहते हैं। ऐसे में किसी भी परेशानी से बचने के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट पर एक नजर डाल लेना जरूरी है। आइए बताते हैं आपको अप्रैल में किस-किस दिन बैंकों बंद रहने वाले हैं?

जून के महीने में अलग-अलग राज्यों में 12 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक के हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है। बकरीद के अलावा कई क्षेत्रीय उत्सव और साप्ताहिक अवकाश के दिन बैंक बंद रहेंगे।

किस-किस दिन होगी बैंकों की छुट्टियां?

  • 1 जून को रविवार है, इसलिए इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 6 जून को शुक्रवार के दिन ईद-उल-अधा (बकरीद) के चलते तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बैंक की छुट्टी है। 
  • 7 जून शनिवार को बकरीद की वजह से पूरे भारत में बैंक बंद होंगे। 
  • 8 जून को रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे। 
  • 11 जून बुधवार को संत गुरु कबीर जयंती/ सागा दावा के चलते गंगटोक और शिमला के बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 14 जून को दूसरा शनिवार और 15 जून को रविवार पड़ेगा। ऐसे में इन दो दिन देशभर में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। 
  • इसके बाद 22 जून को भी रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद होंगे। 
  • 27 जून को शुक्रवार के दिन रथ यात्रा/ कांग की वजह से ओडिशा के भुवनेश्वर और मणिपुर के इंफाल में बैंकों की छुट्टी होगी।
  • 28 जून को महीने का आखिरी शनिवार और 29 जून को रविवार के चलते देशभर में बैंकों का अवकाश होगा।

डिजिटल सेवाएं रहेंगी जारी

बैंकों की छुट्टी वाले दिन भी UPI, नेटबैंकिंग और मोबाइल ऐप जैसी डिजिटल सेवाएं जारी रहेंगी। अगर आपको कैश निकालना है तो ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी बिना रुकावट के चलते रहेंगे। इसके माध्यम से लोग अपने खाते की जानकारी ले कर सकते हैं, पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और अलग-अलग बिलों का भुगतान भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सरकार की नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो सिर्फ 30 जून तक है मौका, जानिए क्या होगा लाभ

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 29 May 2025 at 11:20 IST