अपडेटेड 26 August 2025 at 15:05 IST

निक्की के बाद संजू...दहेज प्रताड़ना से तंग आकर 3 साल की बेटी को गोद में लेकर जिंदा जल गई टीचर, जोधपुर में कंपा देने वाली घटना

यूपी के ग्रेटर नोएडा के निक्की दहेज हत्याकांड के बाद अब राजस्‍थान के जोधपुर में सन्न कर देने वाला मामला सामने आया है।

Follow : Google News Icon  
Jodhpur school teacher sets ablaze herself, 3-year-old child on fire over dowry harassment
निक्की के बाद संजू...दहेज प्रताड़ना से तंग आकर 3 साल की बेटी को गोद में लेकर जिंदा जल गई टीचर, जोधपुर में कंपा देने वाली घटना | Image: X

Jodhpur Suicide: यूपी के ग्रेटर नोएडा के निक्की दहेज हत्याकांड के बाद अब राजस्‍थान के जोधपुर में सन्न कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने अपनी 3 साल की बेटी के साथ पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। बच्‍ची का नाम यशस्‍वी था और मां का संजू। बुरी तरह झुलसने से यशस्‍वी की तो मौके पर मौत हो गई जबकि संजू ने अस्‍पताल में दम तोड़ दिया। संजू स्‍कूल में टीचर थी।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें संजू ने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर ड्यूटी से लौटने के बाद संजू ने घर में डाइनिंग टेबल की कुर्सी पर पेट्रोल डाल दिया। फिर यशस्‍वी को गोद में लेकर उसपर बैठ गई। उसके बाद उसने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा ली। जिस वक्‍त संजू ने ये किया उस वक्‍त पति और ससुराल वाले घर पर नहीं थे।

10 साल पहले हुई थी संजू की शादी

Advertisement

संजू मूल रूप से फिटकासनी गांव की रहने वाली थी। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टीचर के पद पर कार्यरत थी। संजू का विवाह 10 साल पहले दिलीप बिश्नोई से हुआ था, जो बीटेक सिविल इंजीनियर है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। संजू के घरवालों ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले दहेज के लिए संजू को प्रताड़ित करते थे और आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। 

परिजनों की माने तो 4-5 महीने पहले भी संजू और ससुराल वालों के बीच विवाद हुआ था। इस घटना पर मंडोर एसीपी नगेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों ने डांगियावास थाने में ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है जिसमें दहेज प्रताड़ना तथा मानसिक रूप से परेशान करके उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें- Nikki Bhati Murder Case: FIR की कॉपी आई सामने, इन धाराओं में दर्ज है मुकदमा, गायब है सबसे बड़ा आरोप; आखिर क्यों?

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 26 August 2025 at 15:05 IST