अपडेटेड 1 October 2024 at 12:12 IST

J&K Elections: नड्डा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से की अपील, कहा- सुरक्षित, सुशासन युक्त व प्रगतिशील...

नड्डा ने जम्मू-कश्मीर में हो रहे आखिरी चरण के मतदान के मद्देनजर लोगों से इस केंद्रशासित प्रदेश को सुरक्षित, सुशासन युक्त व प्रगतिशील बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

Follow : Google News Icon  
JP Nadda
JP Nadda | Image: X- @BJP4India

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में हो रहे आखिरी चरण के मतदान के मद्देनजर लोगों से इस केंद्रशासित प्रदेश को सुरक्षित, सुशासन युक्त व प्रगतिशील बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। जम्मू-कश्मीर में आखिरी चरण में 40 सीट पर मतदान हो रहा है। इस दौर में 415 उम्मीदवार मैदान में हैं।

नड्डा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा..

नड्डा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए वोट कर रहे समस्त मतदाताओं, विशेषकर युवा साथियों से अत्यधिक संख्या में मतदान कर सुरक्षित, सुशासन युक्त एवं प्रगतिशील जम्मू-कश्मीर के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिपक्व और समावेशी हो रहा लोकतंत्र यहां जन-जन के बेहतर भाग्य एवं भविष्य का निर्माण करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार, परिवारवाद और अराजकता से मुक्त जम्मू-कश्मीर का निर्माण सभी की सक्रिय सहभागिता से साकार होगा।’’ इस चरण में 5,060 मतदान केंद्रों पर 39 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे। इससे पहले 18 और 25 सितंबर को पहले और दूसरे चरण का मतदान हुआ था।

ये भी पढ़ें - Pakistan के टेस्ट कप्तान शान मसूद की हुई सरेआम बेइज्जती

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 1 October 2024 at 12:12 IST