sb.scorecardresearch

Published 11:28 IST, October 1st 2024

पाकिस्तान के कप्तान की गजब बेइज्जती, शान मसूद से पूछा- खुद नहीं छोड़ सकते कप्तानी? तो मिला ये जवाब

PAK Test Captain Shan Masood: इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान के Test कैप्टन शान मसूद की सरेआम बेइज्जती हो गई।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Shan Masood
Shan Masood | Image: AP

Pakistan Test Captain Shan Masood: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हाल किसी से छुपा नहीं है। टी20 वर्ल्ड कप में पहले राउंड से बाहर होने वाली बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम से लेकर बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 हार झेलनी वाली शान मसूद की टेस्ट टीम में कोई फर्क नहीं है।

बांग्लादेश के बाद से अब पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 7 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिससे पहले पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। जहां एक पाकिस्तानी पत्रकार ने उनकी सरेआम बेइज्जती कर दी।

शान मसूद की हुई सरेआम बेइज्जती 

सोमवार, 30 सितंबर को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें इस तरह की बेइज्जती सहनी पड़ सकती है। पाकिस्तानी पत्रकार ने शान मसूद से पूछा कि,

'आपने कहा था कि जब तक पीसीबी आपको मौका दे रही है आप इस पद पर बने रहेंगे लेकिन क्या आपके अंदर से आवाज नहीं आती कि आपको ये पद छोड़ देना चाहिए। आप लगातार हार रहे हैं और टीम का प्रदर्शन भी निराशाजनक है। ऐसे में आपको नहीं लगता कि कप्तानी छोड़ देनी चाहिए?'  

शान मसूद के चेहरे पर दिखी नाराजगी 

पाकिस्तानी पत्रकार का ये सवाल सुनकर पहले तो शान मसूद इधर-उधर बंगले झांकने लगे साथ ही उनके चेहरे पर नाराजगी देखने को मिली। शान मसूद ने मुस्कुरा कर उस पत्रकार की ओर देखा लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीसीबी के मीडिया डायरेक्टर समी उल हसन भी मौजूद थे, जिन्होंने इस सवाल के बाद कहा कि ‘आप सभी से एक विनम्र अनुरोध है, आपके सामने पाकिस्तान का कप्तान बैठा है। आप बिल्कुल सवाल कर सकते हैं। लेकिन कृपया सम्मान दिखाएं। आपने जो सवाल पूछा, वह पाकिस्तान के कप्तान से पूछने का सही तरीका नहीं था।’

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पाकिस्तान में खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान के स्क्वॉड का एलान हो चुका है। जिसमें ज्यादात्तर खिलाड़ी वही दिख रहे हैं जो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा थे। इस सिलेक्शन के बाद से एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना हो रही है। दुनिया भर की निगाहें पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर होंगी क्योंकि पाक क्रिकेट टीम लंबे समय से लगातार हार का शिकार हो रही है। 

इंग्लैंड के किलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान का घोषित स्क्वॉड

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी।

ये भी पढ़ें- कानपुर टेस्ट में फील्डिंग करते दिखे सरफराज, फिर क्यों हुई टीम से छुट्टी? BCCI ने अचानक लिया फैसला | Republic Bharat

Updated 11:28 IST, October 1st 2024