अपडेटेड 17 February 2024 at 17:37 IST
'इंदिरा के तीसरे बेटे पार्टी नहीं छोड़ सकते...', कमलनाथ को लेकर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का बयान
Madhya Pradesh News: कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है।
- भारत
- 2 min read

Madhya Pradesh News: कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इसमें उन्होंने कहा कि कमलनाथ को लेकर जो खबरें बन रही है, हम और आप देख रहे हैं। 70 के दशक में दो भाइयों की जोड़ी प्रसिद्ध हुई। 70 के दशक की जोड़ी है संजय गांधी जी और कमलनाथ जी की।
पटवारी ने आगे कहा- 'सबके साथ परिवार जैसा व्यवहार कहीं देखने को मिलता है तो दो परिवारों के बीच देखने को मिलता है। 80 के दशक में चुनाव में इंदिरा ने कहा था कि वो मेरे तीसरे बेटे हैं। सपने में भी सोच सकते हो कि इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ सकता है? राज्यसभा चुनाव में अशोक सिंह का नाम कमलनाथ ने ही प्रस्तावित किया था। सर्वसहमति से नाम भेजा गया।'
दिल्ली पहुंचे कमलनाथ
आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने की अटकलों के बीच शनिवार दोपहर दिल्ली पहुंचे।
वह पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के दौरे पर थे, जहां से वह नौ बार सांसद रहे हैं। उनके पुत्र नकुल नाथ 2019 के चुनाव में इस सीट से लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए।
Advertisement
कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जबलपुर में संवाददाताओं से कहा, "मैंने कल रात 10.30 बजे कमलनाथ से बात की, वह छिंदवाड़ा में हैं।"
उनका कहना था, "एक व्यक्ति जिसने अपनी राजनीतिक यात्रा कांग्रेस से शुरू की और जब इंदिरा गांधी को जनता पार्टी द्वारा जेल भेजा गया तो वह नेहरू-गांधी परिवार के साथ खड़ा था, क्या आपको लगता है कि ऐसा व्यक्ति कभी कांग्रेस और गांधी परिवार छोड़ेगा?"
Advertisement
ऐसा कहा जाता है कि कमलनाथ राज्यसभा सीट नहीं मिलने से नाराज हैं और पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी के हारने के बाद से राहुल गांधी भी उनके विरोध में हैं।
विधानसभा चुनाव में हार के बाद कमलनाथ को पार्टी की मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था और उनके स्थान पर जीतू पटवारी को जिम्मेदारी सौंप गई थी।
मध्य प्रदेश में भाजपा ने 230 सदस्यीय सदन में 163 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी। कांग्रेस सिर्फ 66 सीटें जीतने में कामयाब रही।
(इनपुटः PTI)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 17 February 2024 at 16:29 IST