अपडेटेड 26 September 2024 at 10:08 IST

Jharkhand: बोकारो के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, 15 ट्रेनों का रूट बदला

Jharkhand: झारखंड में बोकारो के निकट एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए जिस कारण 15 ट्रेनों का मार्ग बदला गया।

Follow : Google News Icon  
goods train derailed at new Maynaguri Railway Station in Alipurduar division
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: x

Jharkhand: झारखंड के बोकारो में तुपकडीह स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद 15 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है।

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा संभाग के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुमित नरूला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, 'इस्पात ले जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे कल रात करीब नौ बजे बोकारो जिले के तुपकाडीह स्टेशन के निकट पटरी से उतर गये। हमने 14 एक्सप्रेस ट्रेनों समेत 15 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है।”

उन्होंने बताया कि मालगाड़ी बोकारो इस्पात संयंत्र से इस्पात लेकर जा रही थी और तुपकडीह एवं बोकारो स्टेशनों के बीच मुख्य लाइन पर उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गये।

Advertisement

उनके अनुसार यह घटना तुपकडीह स्टेशन के उत्तरी केबिन यार्ड के पास हुई और इससे बोकारो-गोमो खंड पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

नरूला ने कहा, “प्रभावित लाइनों में से एक को ठीक कर लिया गया है, जबकि सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए दूसरी लाइन का काम चल रहा है।”

Advertisement

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2024: कब से शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्रि? नोट करें डेट और घटस्थापना का मुहूर्त

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 26 September 2024 at 10:08 IST