अपडेटेड 27 September 2024 at 16:34 IST

Shardiya Navratri 2024: कब से शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्रि? नोट करें डेट और घटस्थापना का मुहूर्त

Shardiya Navratri 2024: अगले महीने से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में आपको नवरात्रि की आरम्भ और समापन तिथि जान लेनी चाहिए।

Follow : Google News Icon  
durga
शारदीय नवरात्रि 2024 | Image: Freepik

Shardiya Navratri 2024 Kalash Sthaphana: हिंदू धर्म में वैसे तो हर तीज-त्योहार का बेहद खास महत्व होता है। लेकिन देशभर में नवरात्रि (Navratri) उत्सव का जश्न एक अलग ही अंदाज में मनाया जाता है। हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है। इस साल ये तिथि अक्टूबर महीने में पड़ रही है। ये उत्सव पूरे नौ दिनों के लिए मनाया जाता है जिसमें मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा की जाती है।

माना जाता है कि जो व्यक्ति पूरे नौ नवरात्रि का व्रत कर मां दुर्ग के विभिन्न रूपों की पूरे विधि-विधान से पूजा करता है उसकी झोली माता खुशियों से भर देती हैं साथ ही व्यक्ति के सभी कष्टों का नाश भी करती हैं। ऐसे में अगर आप भी अगले महीने पड़ने वाले शायरदीय नवरात्रि का व्रत करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसकी तारीख और घटस्थापना के शुभ मुहूर्त के बारे में जान लेना चाहिए।

शारदीय नवरात्रि की तारीख (Shardiya Navratri 2024)

पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 03 अक्टूबर, 2024 को रात 12 बजकर 18 मिनट से शुरू होगी जिसका समापन अगले दिन यानि 04 अक्टूबर को रात 02 बजकर 58 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक, शारदीय नवरात्रि की शुरुआत गुरुवार, 03 अक्टूबर से होगी। आइए जानते हैं कि आप किस शुभ मुहूर्त में घटस्थापना कर सकते हैं।

घटस्थापना शुभ मुहूर्त (Shardiya Navratri 2024 Ghatasthapana Muhurt)

गुरुवार, 03 अक्तूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। ऐसे में मां की पूजा और घटस्थापना के लिए सुबह 06 बजकर 15 मिनट से सुबह ही 07 बजकर 22 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा। इसके अलावा अगर बात करें घटस्थापना के अभिजीत मुहूर्त की तो ये सुबह 11 बजकर 46 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगा। इन दोनों ही मुहूर्त में घटस्थापना करना अति शुभ माना जाएगा।

Advertisement

शारदीय नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि (Ashtami aur  Maha Navami tithi)

इस साल शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि 10 अक्टूबर को सुबह 07 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 11 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 52 मिनट तक रहेगा। जो लोग अष्टमी तिथि को नवरात्रि उत्सव का समापन करना चाहते हैं वह ये तिथि नोट कर सकते हैं। इसके अलावा जैसे ही अष्टमी तिथि का समापन होगा वैसे ही नवमी तिथि की शुरुआत हो जाएगा, जिसका समापन 12 अक्टूबर की सुबह 05 बजकर 47 मिनट पर होगा। नवमी मनाने वाले लोग 12 अक्तूबर को नवमी मनाकर नवरात्रि का समापन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Update: आपके शहर में आज कितना सस्ता और महंगा है पेट्रोल-डीजल का दाम? यहां जानिए

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 26 September 2024 at 09:41 IST