sb.scorecardresearch

Published 09:41 IST, September 26th 2024

BREAKING:फिर बेपटरी हुई ट्रेन,झारखंड के बोकारो में दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी,ट्रैक पर गिरे डिब्बे

झारखंड के बोकारो में ट्रेन हादसा हुआ है। यहां एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। तुपकाडीह से गुजर रही एक मालगाड़ी दो भागों में बंट गई और कुछ डब्बे पटरी से उतर गए।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Train Accident in Jharkhand
Train Accident in Jharkhand | Image: ANI

झारखंड के बोकारो में ट्रेन हादसा हुआ है। यहां एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। तुपकाडीह से गुजर रही एक मालगाड़ी दो भागों में बंट गई, जिसके बाद ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना तुपकाडीह और राजाबेरा सेक्शन के बीच हुई। हादसे के बाद ट्रैक पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के कई आलाधिकार मौके पर पहुंचे। यातायात बहाल करने की कोशिश जारी है।

बोकारो में बुधवार देर रात तुपकाडीह से गुजर रही एक मालगाड़ी दो भागों में बंट गई, जिसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना तुपकाडीह और राजाबेरा सेक्शन के बीच हुई। ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई और डाउन लाइन ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया। RPF बोकारो की 15 सदस्यीय टीम मौके पर मौजूद है।

तुपकाडीह और राजाबेरा सेक्शन के बीच हादसे का शिकार हुई ट्रेन

RPF बोकारो ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जांच जारी है। ट्रैक को साफ करने के लिए युद्धस्तर पर काम हो रहा है। मालगाड़ी बोकारो स्टील प्लांट से इस्पात लेकर एम्प्टी यार्ड के रास्ते  निकली थी।तेज रफ्तार से जा रही ट्रेन तुपकाडीह और राजाबेरा सेक्शन के बीच हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई और कुछ डिब्बे बेपटरी हो गए।

 15 ट्रेनों के रूट बदले गए 

इस घटना के बाद लगभग 15 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। घटना के संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा संभाग के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) सुमित नरूला ने बताया कि इस्पात ले जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे बुधवार रात करीब 9 बजे के आस-पास बोकारो जिले के तुपकाडीह स्टेशन के करीब पटरी से उतर गये। घटना के बाद ट्रैक पर डिब्बे गिए गए जिसकी वजह से यातायत ठप हो गया। 
घटना के बाद रेलवे ने 14 एक्सप्रेस ट्रेनों समेत 15 ट्रेनों का मार्ग बदले हैं।

यह भी पढ़ें: जाते-जाते मुंबई में कहर बरसा रहा मॉनसून, डूबी सड़कें-स्‍कूल बंद

Updated 11:07 IST, September 26th 2024