Published 09:09 IST, September 26th 2024
जाते-जाते मुंबई में कहर बरसा रहा मॉनसून, डूबी सड़कें-स्कूल बंद; 'लाइफलाइन' पर भी लगा ब्रेक
विदा लेते मॉनसून ने मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। मायानगरी एक बार फिर पानी-पानी हो गया है। स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
आर्थिक राजधानी मुंबई में बारिश का बार फिर कहर बरपा रही है। विदा लेते मॉनसून ने मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। मायानगरी एक बार फिर पानी-पानी हो गया है। पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-वयस्त कर दिया है। सड़कें दरिया बन गई है। स्कूल-कॉलेज बंद कर दिया गया है। इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मुंबई में बारिश का असर बस, लोकल ट्रेन और विमान सेवाओं पर भी देखने को मिला है। ट्रैक पर पानी भर जाने की वजह से देर रात लोकल ट्रेनों की आवाजाही भी बंद करनी पड़ी। भारी बारिश के कारण मुंबई के निचले इलाकों में पानी भर गया। एयरपोर्ट के रनवे पर भी पानी भर जाने की वजह से 14 उड़ानों के रूट को बदलना पड़ा।
IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने 26 सितंबर को भी मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने लोगों से घरों में ही रहने की सलाह दी है। मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया, IMD ने 26 सितंबर की सुबह तक मुंबई और उपनगरों में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। सभी मुंबई के लोगों से अनुरोध है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, घर के अंदर ही रहें। कृपया सुरक्षित रहें। किसी भी आपात स्थिति में 100 नंबर डायल करें। वहीं, गुरुवार को समुद्र में हाई टाइड की संभावना भी जताई गई है।
स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश
वहीं, BMC ने सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने के निर्देश दिए है। बीएमसी का यह आदेश सरकारी के साथ-साथ सभी प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों पर भी लागू होगा। भारी बारिश के कारण ठाणे, पालघर, पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में भी बृहस्पतिवार को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। मौसम विभाग ने गुरुवार, 26 सितंबर को मुंबई शहर और उसके आसपास के जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
लोकल ट्रेन के रफ्तार पर लगी ब्रेक
मूसलाधार बारिश से जलभराव की वजह से बुधवार शाम को लोकल ट्रेन यातायात बाधित रहा। ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा इसके बाद मध्य रेलवे ने यात्रियों से एक अपील करते हुए कहा, आपकी सुरक्षा के लिए, कृपया ट्रेन के अंदर ही रहें और पटरियों पर जाने से बचें। भारी बारिश और जलभराव के कारण लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं। हम यात्रियों से ट्रेन में ही रहने का आग्रह करते हैं क्योंकि आप ट्रेन के अंदर ही सबसे सुरक्षित हैं। जैसे ही पानी कम होगा, ट्रेन आपके गंतव्य तक अपनी यात्रा जारी रखेगी। सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपका सहयोग आवश्यक ह। हालांकि, बारिश थमने के बाद ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गईं हैं।
मायानगरी हुआ पानी-पानी
भारी बारिश के बाद कुछ सड़कें मानो तेज धार वाली नदियों में बदल गईं क्योंकि कई क्षेत्रों में शाम के पांच घंटे में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई। सड़कों पर गाड़ियां तैरती नजर आई। सेंट्रल लाइन पर कुर्ला और ठाणे स्टेशन के बीच लोकल ट्रेनों की आवाजाही थमने से हजारों यात्री सीएसएमटी और अन्य स्टेशनों पर फंस गए, जबकि कई स्थानों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।
Updated 09:11 IST, September 26th 2024