अपडेटेड 10 July 2024 at 19:21 IST

Ranchi: कमलेश से जुड़े ठिकानों पर ED की रेड, बड़े पैमाने पर जमीन के पेपर में छेड़छाड़ का खुलासा

Ranchi: जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच तेज हो गई है।

Follow : Google News Icon  
ED raids on places associated with businessman Kamlesh in Ranchi
ED raids on places associated with businessman Kamlesh in Ranchi | Image: Republic

अनूप

Ranchi: जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच तेज हो गई है। कारोबारी कमलेश से जुड़े ठिकानों पर ईडी की बड़ी टीम पहुंच कर जांच में जुटी है। कमलेश से जुड़े कांके रिजॉर्ट और अंचल कार्यालय में ईडी ने दबिश बनाया है। इस दौरान स्थानीय लोगों से भी बयान लिया गया है।

ईडी को जांच में जानकारी मिली है कि बड़े पैमाने पर अंचल से जमीन के नेचर को बदल कर पेपर में छेड़छाड़ किया गया है। जमीन के खेल में अंचल अधिकारी की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।

फर्जी दस्तावेज के जरिए जमीन की बिक्री

ईडी को जांच में जानकारी मिली कि शेखर कुशवाहा ने कमलेश के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज के जरिए जमीन की बिक्री की है। कई पुलिस अधिकारियों को भी जमीन की बिक्री की गई है। शेखर से पूछताछ में निकली सवाल को तलाशने के लिए ईडी की टीम 21 जून को कमलेश के ठिकानों पर पहुंची। इस दौरान कमलेश फरार हो गया, लेकिन उसके ठिकानों से एक करोड़ रुपये नकद, 100 जिंदा कारतूस समेत कई अहम दस्तावेज भी बरामद किया है।

Advertisement

कांके रिजॉर्ट में भी कमलेश का हिस्सा

बरामद दस्तावेज से ईडी को जानकारी मिली कि कांके रिजॉर्ट में भी कमलेश का हिस्सा है। इसके अलावा रांची में कई जगहों पर बेनामी संपत्ति बना कर रखा गया है। साथ ही कांके अंचल से कितनी जमीन का फर्जी दस्तावेज के जरिए काम आगे बढ़ा है, यह भी जानकारी मिली है, जिसके बाद अब ईडी अंचल कार्यालय पहुंच कर जांच में जुटी है। कई दस्तावेजों को खंगालने में लगी हुई है। इस छापेमारी में ईडी की एक बड़ी टीम शामिल है। करीब दस गाड़ी में सवार होकर ईडी के अधिकारी अंचल और रिजॉर्ट पहुंचे। अब इस छापेमारी के बाद अंचल अधिकारी को भी समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः आज स्पेस से पृथ्वी को संबोधित करेंगी सुनीता विलियम्स, जानिए कैसे देख सकते हैं संबोधन; पूरी डिटेल

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 10 July 2024 at 19:21 IST