अपडेटेड 1 April 2025 at 10:06 IST

BREAKING: झारखंड में बड़ा रेल हादसा, दो गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर के बाद लगी आग; लोको पायलट समेत 2 की मौत

झारखंड के साहिबगंज में बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां दो मालगाड़ियों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई है। टक्कर को बाद भीषण आग लगने की भी जानकारी मिली है।

Follow : Google News Icon  
Train Accident in Jharkhand
झारखंड में रेल हादसा | Image: Republic

झारखंड के साहिबगंज में बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां दो मालगाड़ियों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई है। टक्कर को बाद भीषण आग लगने की भी जानकारी मिली है। हादसे में लोको पायलट समेत दो की मौत की खबर है। 

झारखंड के साहिबगंज जिले में दो मालगाड़ियों के आमने-सामने टक्कर के बाद बड़ा हादसा हो गया। ललमटिया-फरक्का एमजीआर रेलवे लाइन पर NTPC की दो मालगाड़ी आपस में टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के इंजन के चिथड़े उड़ गए और भीषण आग लग गई। हादसे में लोको पायलट समेत दो की मौत की जानकारी मिल रही है।

दो मालगाड़ियों की टक्कर के बाद लगी आग

जानकारी के मुताबिक, हादसा मंगलवार सुबह करीब3.30 से 4.00 के बीच हुआ है। फरक्का से ललमटिया जा रही मालगाड़ी बरहेट में खड़ी थी, तभी ललमटिया से कोयला लेकर फरक्का जा रही मालगाड़ी ने उसमें टक्कर मार दी। दोनों गाड़िया गलती से एक ही पटरी पर आ गई जिसके बाद ये भीषण हादसा हो गया। टक्कर के बाद इंजन और डिब्बे में आग लग गई।

टक्कर के बाद इंजन के उड़े चितड़े

ट्रेन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। एक शव को इंजन से निकाल लिया गया है, जबकि दूसरे इंजन के अंदर बुरी तरह दब गया है। हादसे में दोनों इंजन के चितथे उड़ गए। कई डिब्बे भी पटरी से नीचे गिर गए। ट्रैक पर परिचालन पूरी तरह ठप है। इसे सुचारू करने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 

Advertisement

इधर घटना जानकारी मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की टीम भी पहुंची। कड़ी मशक्कत के  बाद आग पर काबू पा लिया गया। यहा हादसा ललमटिया-फरक्का एमजीआर रेलवे लाइन पर साहिबगंज जिले के बरहेट के पास हुई। यहां झारखंड के गोड्डा जिले के ललमटिया से पश्चिम बंगाल के फरक्का एनटीपीसी के लिए ट्रेन जा रही थी। 

यह भी पढ़ें: दक्षिण परगना में 'डबल तबाही', सिलेंडर ब्लास्ट के बाद पटाखों में लगी आग

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 1 April 2025 at 08:21 IST