sb.scorecardresearch

Published 11:17 IST, August 23rd 2024

कोलकाता चिकित्सक मामला: रिम्स के जूनियर चिकित्सकों ने हड़ताल वापस ली, ड्यूटी पर लौटे

झारखंड के रांची में रिम्स के जूनियर चिकित्सकों ने कोलकाता रेप और हत्या की घटना के विरोध में की जा रही अपनी हड़ताल शुक्रवार को वापस ले ली है और ड्यूटी पर लौटे आए।

Follow: Google News Icon
  • share
RIMS junior doctors call off strike
RIMS junior doctors call off strike | Image: PTI

झारखंड के रांची में सरकारी राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस) के जूनियर चिकित्सकों ने कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या की घटना के विरोध में की जा रही अपनी हड़ताल शुक्रवार को वापस ले ली है और फिर से काम शुरू कर दिया है।

रिम्स के चिकित्सकों ने हड़ताल वापस लेने का फैसला ऐसे समय में किया है जब उच्चतम न्यायालय ने देशभर में प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों से काम पर वापस लौटने की बृहस्पतिवार को अपील की थी। न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि ‘‘न्याय और औषधि’’ को रोका नहीं जा सकता। साथ ही उन्होंने चिकित्सकों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न करने का निर्देश दिया था।

रिम्स के एक अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''चिकित्सक आज से काम पर लौट आए हैं। उन्होंने उच्चतम न्यायालय की अपील और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक के बाद अपनी ‘काम बंद’ हड़ताल वापस ले ली है।’’ रिम्स के जूनियर डॉक्टर 13 अगस्त से हड़ताल पर थे और उन्होंने बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) तथा विशेष सर्जरी इकाइयों में काम का बहिष्कार किया था।

चिकित्सकों ने अपनी बांह पर तब तक काली पट्टी बांध कर काम करने का फैसला किया है, जब तक कोलकाता की महिला चिकित्सक की हत्या के दोषियों को सजा नहीं मिल जाती। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला चिकित्सक का अर्धनग्न शव सम्मेलन कक्ष में मिला था। इस घटना के बाद देशभर में प्रदर्शन हुए।

यह भी पढ़ें: नाबालिग से रेप के बाद हत्या, बदलापुर के बाद अब कोल्हापुर में दरिंदगी

Updated 11:17 IST, August 23rd 2024