अपडेटेड 24 December 2024 at 21:13 IST

Jharkhand: मासूम बच्ची की कोमल देह का 1 लाख रु. में सौदा, पिता ने रातभर दरिंदे के पास हवस का शिकार बनाने के लिए छोड़ा

झारखंड के साहिबगंज से एक हैरान और परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है, एक पिता-पुत्री के रिश्ते को तार-तार और ह्रदय को कचोड़ने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है।

Follow : Google News Icon  
Father sold his daughter
पिता ने बेटी को बेचा | Image: Shutterstock

Jharkhand: झारखंड के साहिबगंज से एक हैरान और परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है, एक पिता-पुत्री के रिश्ते को तार-तार और ह्रदय को कचोड़ने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है, दरअसल एक पिता ने अपने ही मासूम नाबालिग बिटिया की कोमल देह का सौदा महज एक लाख में कर उनको देह व्यापार की काली कोठरी में धकेल दिया।

मासूम बिटिया के बयान के अनुसार उसके पिता ने ही पैसे के लालच में उसे किसी संतोष यादव के दरींदे को सौंप दिया, पिता ने खुद संतोष के मकान में ले जाकर रात भर घिनौनी हरकत करने के लिए छोड़ दिया, जानकारी होने पर मामले में नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अमित गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई की है। नगर थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपी व्यक्ति 42 साल का संतोष कुमार यादव और अपनी नाबालिग लड़की को पैसे के लालच में खुद ही दरिंदे के पास हवस का शिकार बनाने के वास्ते पहुंचाने वाले पिता को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पैसों की लालच में बच्ची को बेचा

सनसनीखेज मामले को लेकर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि, नाबालिग लड़की के पिता ने खुद ही पैसों की लालच में आकर अपनी सगी नाबालिग बेटी को कटिहार निवासी आरोपी व्यक्ति संतोष कुमार यादव के हवाले कर दिया था, जहां आरोपी व्यक्ति ने नाबालिग लड़की के साथ रातभर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, नाबालिग लड़की द्वारा घटना की शिकायत सोमवार को अपने परिजनों से करने के बाद पिता और आरोपी व्यक्ति को पोक्सो एक्ट में जेल भेज दिया गया है। बताया कि आरोपी व्यक्ति नगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था, नाबालिग लड़की के पिता और आरोपी का परिचय कुछ माहीने पहले ही मिला था। 

दो दिन पहली भी आया सनसनीखेज मामला 

झारखंड के गुमला के सिसई थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 साल की छात्रा की शनिवार की रात गला घोंटकर हत्या कर दी गई। साथ ही शव उसके घर के दरवाजे के पास फेंक दिया। छात्रा की मां द्वारा दर्ज नामजद केस के आधार पर रिश्ते में छात्रा के चाचा फिलमोन एक्का को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बच्ची से दुष्कर्म की भी आशंका है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : खेल रत्न अवॉर्ड विवाद पर Manu Bhaker ने तोड़ी चुप्पी, बता दी अंदर की बात
 

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 24 December 2024 at 21:13 IST