Published 18:19 IST, October 19th 2024
Jharkhand: साहिबगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, व्यापारी के सकुशल छुड़ाया; 2 किडनैपर गिरफ्तार
Jharkhand: झारखंड के साहिबगंज पुलिस ने अपनी सूझबूझ और बहादुरी का परिचय देते हुए अपहरण किए गए व्यापारी को सकुशल छुड़ा लिया।
Jharkhand: झारखंड के साहिबगंज पुलिस ने अपनी सूझबूझ और बहादुरी का परिचय देते हुए अपहरण किए गए व्यापारी को सकुशल छुड़ा लिया। साहिबगंज जिले के तेज तर्रार पुलिस कप्तान अमित सिंह ने दियारह इलाके में बड़ी करवाई करते हुए न केवल किडनैप किए गए व्यापारी को छुड़ाया बल्कि दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी साझा करते हुए एसपी अमित सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे निवासी यशवंत हीरामन विनोदे का उनके ही किरायेदार राजू ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर उन्हें राधानगर के दियारा क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ रखा था।18 अक्टूबर अपहृत के फोन से उसके बेटे के मोबाइल पर फोन कर 1करोड़ की फिरौती मांगी गई। अपहृत के पुत्र ने इस मामले को लेकर पुणे के हिंझवड़ी थाना में मामला भी दर्ज कराया था।
साहिबगंज पुलिस ने व्यापारी को छुड़ाया
जिसके बाद पुणे क्राइम बांच की एक टीम मालदा एवं साहिबगंज के लिए रवाना हुई। इसी दौरान टीम ने तकनीकी सहायता से शुक्रवार की देर रात करीब 12:30 बजे मालदा एवं साहिबगंज के एसपी को सूचना दी। एसपी अमित सिंह ने राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर छापामारी के लिए पूरी रात नाव से राधानगर थाना के दियारा इलाकों को छान मारा।
पुलिस ने दो अपहरणकर्ता को दबोचा
इस दौरान अपहरणकर्ता अपहृत के साथ लगातार जगह बदलते रहे। छानबीन के दौरान गोलढाब चूआर के दियारा से सुबह 5 बजे अपहृत यशवंत हीरामन को सकुशल बरामद कर लिया,साथ ही दो अपहरणकर्ता को दबोच लिया गया। जबकि 3 गंगा नदी में कूद कर भाग निकले। इधर पुणे से 4 सदस्यीय पुलिस टीम ने साहिबगंज पहुंच दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी की। साथ ही अपहृत को हैंड ओवर लेते हुए अपहरणकर्ताओं को ट्रांजिट रिमांड पर पुणे लेकर चली गई। एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपहरणकर्ताओं में पश्चिम बंगाल मालदा,मुथाबड़ी निवासी नसीम अख्तर और राधानगर थाना क्षेत्र के अमानत दियारा निवासी लल्लू शेख भी शामिल हैं।
Updated 18:19 IST, October 19th 2024