Published 16:51 IST, October 19th 2024
'लव जिहाद सिर्फ लड़कियों का नहीं लड़कों का भी हो रहा', गिरिराज का बड़ा दावा; हिंदुओं को किया अलर्ट
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जिनको मेरी बातों से आपत्ति है वो कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज में 10 दिन रहें, तब पता चलेगा लव जिहाद क्या होता है।
Giriraj Singh: गिरिराज सिंह ने 'लव जिहाद' को लेकर बड़ा दावा किया है। भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कह रहे हैं कि बिहार के कई इलाकों में 'लव जिहाद' सिर्फ लड़कियों के साथ नहीं हो रहा है, बल्कि लड़कों के साथ भी हो रहा है। बीजेपी सांसद ने 4 जिहादों को लेकर हिंदुओं को चेताया है।
गिरिराज सिंह हिंदू समाज की एकता, धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के मकसद से बिहार में इन दिनों हिंदू स्वाभिमान यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत कटिहार के पवित्र यज्ञशाला मंदिर में भक्तिभाव से पूजा-अर्चना करने के साथ की। उन्होंने हिंदुओं से कहा कि मैं चेतावनी देने आया हूं। अगर आप संगठित रहे तो सशक्त भारत बनेगा। भारत का लोकतंत्र तभी तक सुरक्षित है जब तक भारत का सनातन हिंदू बहुमत में है। जिस दिन ये अल्पमत में होगा उसी दिन लोकतंत्र भी सुरक्षित नहीं रहेगा।
गिरिराज सिंह ने 4 जिहादों को लेकर चेताया
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया कि जिन लोगों को मेरी बातों पर आपत्ति है, उनसे मेरा अनुरोध है कि वो कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज में 10 दिन तक आकर रहें, तब उन्हें पता चलेगा कि 'लव जिहाद' क्या होता है। उन्होंने कहा कि पहले ये सिर्फ लड़कियों के साथ होता था, अब ये लड़कों के साथ भी हो रहा है। हम पहले ही 'थूक जिहाद' और 'भूमि जिहाद' देख चुके हैं। अब बेगूसराय में 'शिक्षा जिहाद' है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि मेरी संस्कृति, धन, भूमि और धर्म, सब खतरे में हैं। इसलिए आज मैं हिंदुओं से कह रहा हूं कि अपने धर्म की रक्षा करो, धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा। सभी को एकजुट रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठित हिंदू ही सुरक्षित हिंदू हैं। 'बटोगे तो कटोगे'। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये यात्रा बीजेपी की नहीं है। इसमें RJD के भी हिंदू हैं, इसमें कम्युनिस्ट के भी हिंदू चल रहे हैं, इसमें जदयू, एलजेपी के भी हिंदू हैं। ये राजनीतिक दल की यात्रा नहीं है।
हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर चुप रहने वालों को जवाब
उन्होंने हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बहराइच में गोलियों से भून दिया गया रामगोपाल को, आज हमें दुर्गा मूर्ति के विसर्जन के लिए समय और रूट मांगना पड़ रहा है। क्या इसी दिन के लिए देश का बंटवारा हुआ था। ये एक सोची समझी रणनीति थी। गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी जैसे लोग जब बोलते हैं तो पीड़ा होती है। मैं पूछता हूं कि लेबनान में नसरुल्ला को इसराइल मारता है तो हैदराबाद के भाईजान मुंबई पहुंच जाते हैं। पूरे देश में दर्द होने लगता है। मैं पूछता हूं कि पाकिस्तान में हमारी बेटी शादी के मंडपों से उठ गईं, लेकिन हमें तो पेट में कभी दर्द नहीं हुआ, मैं पूछना चाहता हूं जब बांग्लादेश में मंदिरों को तोड़ दिया जाता है तब तो किसी की नींद नहीं खुलती।
बीजेपी सांसद ने कहा कि मुसलमान को इकट्ठा करने के लिए जब कोई यात्रा निकालता है तो किसी को पेट में दर्द नहीं होता, जब CAA के खिलाफ भागलपुर से लेकर बिहार के कोने-कोने में जुलूस निकलता है तब तो पेट में दर्द नहीं होता। उन्होंने कहा कि ये यात्रा दंगा कराने के लिए नहीं, दंगा रोकने के लिए है।
Updated 16:51 IST, October 19th 2024