अपडेटेड 21 February 2025 at 20:28 IST

'दायरा क्रास मत करो योगी, गाली बर्दाश्त कर लूंगा लेकिन उर्दू जमात को...', CM योगी को लेकर इरफान अंसारी के बिगड़े बोले

इरफान अंसारी ने कहा, 'सदन में कहता है कि उर्दू पढ़ा रहा है... मौलवी बनेगा... कठमुल्ला बनेगा... अपना दायरा मत क्रॉस करना योगी।

Follow : Google News Icon  

Congress Leader Irfan Ansari Indecent Statement on CM Yogi: मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ। इस दौरान सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तल्ख तेवर देखने को मिले। उन्होंने मदरसा की पढ़ाई, उर्दू भाषा सहित मौलवी और कठमुल्ला को लेकर समाजवादी पार्टी को घेरा था। वहीं विरोधी पार्टियों में सीएम योगी के इस बयान को लेकर खलबली मची हुई है। योगी के इस बयान पर अब झारखंड के कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने बहुत ही अमर्यादित तरीके से जवाब दिया है। कांग्रेस नेता ने योगी को चेतावनी देते हुए कह दिया कि दायरा क्रास मत करो योगी गाली बर्दाश्त कर लूंगा लेकिन उर्दू जमात के खिलाफ एक शब्द भी बर्दाश्त नहीं कर पाउंगा।


जामताड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए इरफान अंसारी ने सीएम योगी पर हमलावर अंदाज में टिप्पणी करते हुए कहा, 'सदन में कहता है कि उर्दू पढ़ा रहा है... मौलवी बनेगा... कठमुल्ला बनेगा... अपना दायरा मत क्रॉस करना योगी। हम झारखंडी जरूर हैं लेकिन तुम्हारी एक एक बोली पर वॉच कर रहे हैं। संभलकर बोलो तौलकर बोलो अनाप-शनाप मत बोलो बता दे रहे हैं। आप मुझे गाली दो मैं बर्दाश्त कर लूंगा लेकिन उर्दू जबान को कुछ बोलोगे योगी इसको हम बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। यहां आया था जामताड़ा इरफान अंसारी ने रोक दिया था बोला नहीं उसका हेलीकॉप्टर यहां नहीं आने देगा। ये इरफान अंसारी है याद रखना ये ताकत मुझे आपने दिया है जामताड़ा की जनता ने दिया है। मैं तमाम युवाओं और उनके मां बाप से कहना चाहता हूं ये इरफान अंसारी आपका है।'


सीएम योगी पर इरफान अंसारी की अमर्यादित टिप्पणी

इरफान अंसारी ने आगे कहा, 'याद रखना झारखंड में ही कांके है। ज्यादा बोलोगे गड़बड़ाओगे तो कांके में हम भर देंगे। पागलखाना है कांके याद रखना उत्तर प्रदेश से उठाकर लाकर कांके में भर्ती कर देंगे हम तुमको। उर्दू से नहीं टकराना उर्दू कोई किसी जात का जुबान नहीं है योगी। उर्दू समाज को जोड़ता है उर्दू नेताओं की पहली मजब है उर्दू। कोई ऐसा देश नहीं है जहां उर्दू नहीं है।  हर मोड़ पर आपका है न सिर्फ जामताड़ा बल्कि किसी भी मोड़ पर चले जाइए इरफान अंसारी को वहां पाइएगा। 4 दिन पहले डोरंडा से एक बच्ची आई मेरे पास 5 बजे भोर में मेरे घर आई पूरा परिवार उसका मेरे घर में आकर खड़ा रहा बोली मुझे इरफान साहब से मिलना है तो जब मैं 8 बजे सोकर उठा तो मुझे बताया गया कि दो बच्चियां आईं हैं अपने परिवार के साथ वो काफी रो रही हैं आपसे मिलना चाहती हैं तो हमने दोनों बच्चियों को बुलाया देखा दोनों बच्चियों का और उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था।

'कठमुल्ला' पर क्या बोले थे सीएम योगी?

इसके पहले मंगलवार (19 फरवरी) को उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने इस दौरान कहा था कि समाजवादी पार्टी दोहरे चरित्र वाली पार्टी है, जो अपने बच्चों को अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पढ़ाती है, लेकिन आम जनता के बच्चों को उर्दू पढ़ाने के लिए मजबूर करती है और मौलवी बनने पर जोर देती है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा को हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं से दिक्कत है। जब विधानसभा में भोजपुरी, अवधी और ब्रज भाषा में विधायकों द्वारा संबोधन दिए जाने का प्रस्ताव आया तो सपा ने इसका विरोध किया था।  

Advertisement


जनसभा में अपने मुंह मियां मिट्ठू बने इरफान अंसारी

इरफान अंसारी ने आगे बताया, 'लड़कियों ने कहा कि मैंने आपका नाम सुना है आप गरीबों की मदद करते हैं। किसी पर जुल्म होता है तो सबसे पहले आप आवाज बनते हैं। कल शाम को कुछ पुलिस वाले मेरे घर आए वो मेरे अब्बू और चाचा को उठाकर ले गए और बहुत मारा है। मेरे अब्बू छोटे- मोटे कॉन्ट्रैक्टर हैं और बड़ी मुश्किल से परिवार पालते हैं उनको पलामू पुलिस उठाकर ले गई। मेरे अब्बू को बचा लीजिए। इसके बाद हमने उनका इतिहास खंगाला तो पता चला कि वो तो ईमानदार आदमी है। ठेकेदारी करता है कहीं से फोन- वोन आ जाता है गलती से उठा लिया तो कहा कि किसी टीटीएस संगठन का फोन था उठा लिया था। इसके बाद मैंने एसपी को फोन लगाया और कहा कि एसपी साहब बताइए क्या मामला है? बताइए मुझे। तो एसपी साहब ने कहा मुझे तो पता ही नहीं तो मैंने कहा कि मेरे क्षेत्र के लोगों को आपकी पुलिस उठाकर ले जाएगी और आपको कुछ पता ही नहीं है।

एसपी को धमकाकर अपने आदमी को छुड़वाने की सुनाई कहानी

मैंने कहा एसपी साहब सुन लीजिए इसी आवाम के दम पर हम लोग मंत्री बने हैं हम लोग सरकार में आए हैं और अगर हमारे लोगों के साथ कुछ हुआ तो जान लीजिएगा कि ऐसे लोगों के साथ इरफान अंसारी खड़ा है। इसके बाद एसपी ने कहा कि मुझे 2 मिनट का समय दीजिए 5 मिनट बाद ही मुझे कॉल आई कि उनके परिजनों को भेज दीजिए उसको लेकर चले गए हैं सब और उनको छोड़ दिया गया। दूसरे दिन वो परिवार मिठाई लेकर हमारे पास आया उनको लेकर आई तो उस कॉन्ट्रैक्टर ने कहा कि सर मुझे तो नया जीवन मिल गया। अगर आप का फोन नहीं जाता तो हो सकता है कि पुलिस वाले हम लोगों को आतंकवादी बना देते। तो निश्चित तौर पर मैं  कहूंगा कि आप लोगों ने इरफान अंसारी को खड़ा किया है। इरफान अंसारी एक ऐसा पेड़ है जहां तोड़िए वहां फल मिलेगा। मैं कह देता हूं फुरकान अंसारी का बेटा है इरफान अंसारी आज तक देश में फुरकान अंसारी जैसा नेता पैदा नहीं हुआ है। आज फुरकान अंसारी है तभी हमारे झारखंड में अल्पसंख्यक मजबूत हैं ये मान कर चलिए आप टोपी वाले नेता तो बहुत हो जाएंगे लेकिन कोई मर्द नेता अगर है तो वो फुरकान साहब हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'बांग्लादेशी, रोहिंग्या, लाउड स्पीकर बर्दाश्त नहीं', CM योगी के बयान के समर्थन में मौलाना रशीदी, कहा- निकालिए, इस्लाम में...

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 21 February 2025 at 20:19 IST