अपडेटेड 21 February 2025 at 14:33 IST
'बांग्लादेशी, रोहिंग्या, लाउड स्पीकर बर्दाश्त नहीं', CM योगी के बयान के समर्थन में मौलाना रशीदी, कहा- निकालिए, इस्लाम में...
सीएम योगी ने गुरुवार की शाम को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों, रोहिंग्याओं को चिह्नित करें।
- भारत
- 3 min read
Maulana Sajid Rashidi Suports to CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के अफसरों को कहा है कि राज्य में हो रही रोहिंग्या, बांग्लादेशी की अवैध घुसपैठ और लाउडस्पीकर बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इस दौरान सीएम योगी ने ये भी कहा कि किसी भी सूरत में देश और प्रदेश की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता है। सीएम योगी ने गुरुवार की शाम को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों, रोहिंग्याओं को चिह्नित करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सड़कों पर स्ट्रीट वेंडर जाम का कारण नहीं बनने चाहिए और अवैध टैक्सी स्टैंड तो तुरंत हटाए जाने चाहिए इसके लिए थाना स्तर पर जवाबदेही तय हो। वहीं अब सीएम योगी के इस बयान पर मौलाना साजिद रशीदी ने समर्थन दिया है।
सीएम योगी के इन आदेशों के बाद मौलाना साजिद रशीदी का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है, ' सीएम योग के 3 बयान सामने आए हैं कि बांग्लादेशी, रोहिंग्या और लाउड स्पीकर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिलकुल सही है सीएम योगी की ये तीनों बातें हम उनका समर्थन करते हैं। निकालिए बांग्लादेशियों को, निकालिए रोहिंग्याओं को और आवाम को बताइए कि हमने इतने रोहिंग्याओं को और इतने बांग्लादेशियों को वापस भेज दिया है। रही बात लाउड स्पीकर की तो लाउड स्पीकर इस्लाम का हिस्सा नहीं है। मुसलमानों को लाउड स्पीकर हटाने से कोई भी नुकसान नहीं है।'
'जिसको नमाज पढ़नी है…' - साजिद रशीदी
मौलाना साजिद रशीदी ने सीएम योगी का समर्थन करते हुए आगे कहा, 'जिसको नमाज पढ़नी है हर आदमी के पास घड़ी है मोबाइल है वो टाइम देखेगा और नमाज पढ़ेगा। लाउड स्पीकर मंदिर से मस्जिद और गुरुद्वारे तमाम जगहों से हटने चाहिए। चूंकि लाउड स्पीकर कई बार नुकसान दे देता है बराबर में कोई बीमार है और अजान हो रही हो, बराबर में कोई बीमार हो आरती हो रही है और बराबर में कोई बीमार हो और गुरुवाणी हो रही हो तो लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए हम इसका समर्थन करते हैं कि धार्मिक स्थानों से लाउड स्पीकर हटाए जाने चाहिए।'
सीएम योगी ने कहा-परंपरा का पूरा सम्मान, नहीं चलेगीअराजकता
वहीं सीएम योगी ने इस दौरान परंपरा और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कहा कि मार्च में होली, नवरोज, चैत्र नवरात्रि, रामनवमी और ईद-उल-फितर जैसे कई महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जाएंगे। अनेक स्थानों पर शोभायात्राओं का आयोजन होगा, मेले आदि लगेंगे। 14 मार्च को शुक्रवार का दिन है। अतः हमें विशेष सतर्कता रखनी होगी। धार्मिक परंपरा को सम्मान दें, लेकिन अराजकता स्वीकार नहीं करेंगे। संदिग्ध लोगों पर नजरें रखी जा रही हैं। सीएम योगी ने आने वाली महाशिवरात्रि को लेकर कहा कि वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के लिए 20 से 25 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावनाए हैं। प्रशासन यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित करे।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 21 February 2025 at 14:06 IST